नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

World Cup 2023: पाकिस्तान की हार से भड़के कई पूर्व खिलाड़ी, अकरम ने लगाया गंभीर आरोप

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम को विश्वकप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अपने पांच में से तीन मैचों में हार के बाद पाकिस्तान की टीम विश्वकप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अपने पिछले...
12:21 PM Oct 25, 2023 IST | surya soni

World Cup 2023: पाकिस्तान की टीम को विश्वकप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अपने पांच में से तीन मैचों में हार के बाद पाकिस्तान की टीम विश्वकप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। अपने पिछले मैच में पाकिस्तान (World Cup 2023) को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने ही पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए। पाकिस्तान की तीसरी हार के बाद पूर्व कप्तान वसीम अकरम भड़क गए।

अकरम ने लगाया गंभीर आरोप:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपने खिलाड़ियों को निशाने पर लिया। उन्होंने चयनकर्ताओं और टीम के खाने पर भी एतराज जताया। वसीम अकरम ने कहा कि '' अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ यह शर्मनाक हार है। हमारी गेंदबाज़ी और फील्डिंग बहुत खराब थी। इसके अलावा खिलाड़ियों का फिटनेस स्‍तर बेहद कमजोर दिखाई दे रहा था। पिछले दो साल में कोई फिटनेस टेस्‍ट नहीं हुआ है। कई खिलाड़ियों को देखकर ऐसा लगता है कि वो रोज 8 किलो मटन खाते हैं।

मिस्‍बाह देते थे फिटनेस पर ध्यान:

बता दें पूर्व कप्तान अकरम ने भी पाकिस्तान के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेला था। वो स्विंग के सुल्तान के रूप में जाने जाते थे। अकरम ने इस हार के बाद कहा कि ''खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूर्व कोच मिस्बाह जब कोच थे तब उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था। उनको इस वजह से टीम के खिलाड़ियों द्वारा नफरत भी झेलनी पड़ी थी।''

एक हार के साथ हो जाएगी बाहर:

बता दें पाकिस्तान इस समय पॉइंट्स टेबल में काफी नीचे पॉजिशन पर मौजूद है। पाक टीम ने अपने पांच मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। ऐसे में टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह बेहद मुश्किल नज़र आ रही है। एक हार के साथ पाक टीम विश्वकप ख़िताब की रेस से बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – IND Vs NZ : अब हार्दिक की जगह कौन करेगा बैंटिग और बॉलिंग, इस खिलाड़ी को को चुन सकते है रोहित शर्मा…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article