नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

World Cup 2023: वर्ल्ड कप के नंबर- 1 फील्डर बने विराट कोहली, देखिए पूरी लिस्ट...

भारतीय क्रिकेट टीम के (World Cup 2023) शानदार खिलाड़ी 'किंग कोहली' आजकल अपनी पारी में बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रभाव छोड़ रहे हैं. टीम इंडिया विश्व कप में अब तक तीनों ही मुकाबलों में जीती है. सभी...
07:19 PM Oct 18, 2023 IST | Prerna

भारतीय क्रिकेट टीम के (World Cup 2023) शानदार खिलाड़ी 'किंग कोहली' आजकल अपनी पारी में बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रभाव छोड़ रहे हैं. टीम इंडिया विश्व कप में अब तक तीनों ही मुकाबलों में जीती है. सभी क्रिकेट टीमों के तीन ग्रुप मैचों के बाद आईसीसी ने फील्ड पर सबसे प्रभावी फील्डर्स की एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें कोहली नंबर ओने दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि (World Cup 2023) कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक तीन कैच लिए हैं। उन्होंने फील्ड पर सबसे ज़्यादा प्रभाव छोड़ा है. आईसीसी ने 22.30 की सबसे ज़्यादा रेटिंग दी. वहीं लिस्ट में इंग्लैंड के जो रूट 21.73 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है। रूट ने टूर्नामेंट में अब तक 4 कैच लपक लिए. इस लिस्ट में टॉप-10 में भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 2-2 खिलाड़ी दिख रहे हैं. वहीं रवींद्र जडेजा 11वें पर हैं. आईसीसी के मुताबिक, टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक 14 कैच लेकर 10 रन बचाए, 16 दवाब वाले एक्ट्स और कई शानदार थ्रो किए। तीनों मैचों में भारत की तरफ से सिर्फ 2 कैच ही छोड़े गए और इंग्लैंड ने सिर्फ 1 कैच छोड़ा।

यह भी पढ़ें – IND vs BAN: भारत की अब बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जानिए मैच से जुड़ी ये ख़ास बातें..

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
CricketCricket World Cup 2023FielderNumber 1 FielderPrernasportsvirat kohliWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article