नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिरासत क्यों हासिल नहीं कर पा रही मुंबई पुलिस?

लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन मुंबई क्राइम ब्रांच उसे हिरासत में लेने में नाकाम रही है। मुंबई पुलिस ने सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में लॉरेंस की कथित संलिप्तता के बाद कई आवेदन दायर किए थे।
02:36 PM Oct 14, 2024 IST | Shiwani Singh

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और बॉलीवुड में गहरी पकड़ रखने वाले बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर बाबा सिद्दकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। जिसके बाद एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है।

 असफल रही मुंबई पुलिस

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। मुंबई क्राइम ब्रांच को गैंगस्टर की हिरासत हासिल करने में लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। लॉरेंस पर नाम कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है, जिनमें सबसे मुख्य है सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में। इस साल अप्रैल में सलमान खान के घर पर गोलीबारी की घटना में उसकी कथित संलिप्तता सामने आने के बाद, मुंबई पुलिस ने कई आवेदन दायर किए। लेकिन कुख्यात गैंगस्टर की हिरासत पाने में सफल नहीं हो पाई।

शूटरों ने खुद को बताया बिश्नोई गैंग का सदस्य

बीते रविवार को बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली और मुंबई पुलिस इस मामले में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है। हत्या के लिए गिरफ्तार किए गए शूटरों ने भी खुद को इस गैंग का सदस्य बताया है। लेकिन इन सबके बावजूद मुंबई पुलिस उसे अपनी हिरासत में नहीं ले पा रही है। इसका मुख्य कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय का एक आदेश है, जो बिश्नोई को अहमदाबाद की साबरमती जेल से स्थानांतरित करने पर रोक लगाता है।

क्या है दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 268 (1)

बता दें कि ये आदेश दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 268 (1) के तहत जारी किया गया है। दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 268 (1) मुताबिक सरकार को यह अधिकार देता है कि वह हाई-प्रोफाइल कैदियों की आवाजाही पर रोक लगाए। ये रोक ऐसे कैदियों पर लगायी जाती है जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना हो। यह आदेश पहले अगस्त 2024 तक प्रभावी था, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है लॉरेंस

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई को अगस्त 2023 में दिल्ली की तिहाड़ जेल से साबरमती सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था।  इस खतरनाक गैंगस्टर के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।

तीन वांछित गैंगस्टर चलाते हैं लॉरेंस का गैंग

लॉरेंस बिश्नोई जेल में है। उसके गिरोह का संचालन तीन वांछित गैंगस्टर विदेशों से देख रहे हैं। जिनमें उसका भाई अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोडार शामिल है। एनआईए की चार्जशीट में उल्लेख है कि इस आतंकवादी सिंडिकेट का विस्तार अभूतपूर्व गति से हुआ है। 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने जैसे अपने नेटवर्क का निर्माण किया था, जिसकी शुरुआत छोटे अपराधों से हुई थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी

बिश्नोई गैंग के पोस्ट में कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया कि उन्होंने बाबा सिद्दीकी को निशाना इसलिए बनाया क्योंकि वह बॉलीवुड स्टार सलमान खान के करीबी माने जाते थे। बाता दें कि बिश्नोई गैंग सलमान खान को उस समय से निशाना बना रहा है जब उन्होंने दो काले हिरणों का शिकार किया था। बिश्नोई समुदाय काला हिरण को पूजता है। पोस्ट में यह भी धमकी दी गई कि जो भी सलमान खान या दाऊद गैंग की मदद करेगा, उसे इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

सलमान को बार-बार बनाया गया है निशाना

सलमान खान को कई सालों से बिश्नोई गैंग द्वारा बार-बार निशाना बनाया जाता रहा है। सबसे ताजा घटना अप्रैल में हुई थी। जब दो लोगों ने मोटरसाइकिल पर आकर उनके मुंबई स्थित घर के बाहर गोलियां चलाईं। जून 2022 में, उन्होंने कथित तौर पर एक चिट्ठी भेजी थी। जिसमें अभिनेता को चेतावनी दी गई थी कि उनका हश्र भी सिद्धू मूसे वाला की तरह होगा।

बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई कनेक्शन

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों ने रविवार को मुंबई पुलिस को बताया कि वे बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। बाद में गिरोह के एक कथित सदस्य के सोशल मीडिया अकाउंट से हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला एक पोस्ट भी किया गया। पुलिस इस पोस्ट की प्रामाणिकता और बिश्नोई गैंग के संबंध की जांच कर रही है।

ये भी पढेंः इस BJP नेता ने सलमान खान को दी सलाह, कहा-'बिश्नोई समाज से माफी मांग ले'

Tags :
babaBaba Siddiquebaba siddique murder casebishnoi ganggangster Lawrence bishnoigangster Lawrence Bishnoi custodyLawrence Bishnoi custodymubai policesalmam khanगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोईबाबा सिद्दीक हत्यामुंबई पुलिसलॉरेंस बिश्नोई कस्टडीलॉरेंस बिश्नोई हिरासत मुंबई पुलिससलमान खान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article