नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan Election 2023 : हवामहल के बाल मुकुंद आचार्य की जीत राजस्थान की राजनीति की परंपरा को रखती है कायम , पढ़ें क्यों?

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान की राजनीति में हवामहल सीट की भूमिका काफी अहम है। इस बार जब से बीजेपी ने इस सीट पर महंत बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया था, तब से इस सीट की चर्चा हर तरफ शुरू...
05:02 PM Dec 03, 2023 IST | Ekantar Gupta
Why Hawa Mahal Seat played Important role in Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान की राजनीति में हवामहल सीट की भूमिका काफी अहम है। इस बार जब से बीजेपी ने इस सीट पर महंत बालमुकुंद आचार्य को टिकट दिया था, तब से इस सीट की चर्चा हर तरफ शुरू हो गई थी। हवामहल सीट के बारे में दिलचस्प बात यह है कि पिछले 20 सालों में जो भी हवामहल सीट जीतता है, उसी पार्टी की राजस्थान में सरकार बनती है और इस बार भी इस सीट पर बीजेपी के महंत बालमुकुंद आचार्य ने जीत हासिल की है और साथ ही बीजेपी यहां सरकार बना रही है।

राजनीति की दिशा तय करता है

हवामहल की हवाओं का रुख राजस्थान की राजनीति की दिशा तय करता है। पिछले 20 साल में हवामहल में जिस पार्टी का उम्मीदवार जीता, उसी ने सरकार बनाई। जो उम्मीदवार हारा, उसकी पार्टी सत्ता से बाहर! हवामहल के माहौल का राजस्थान (Rajasthan Election 2023) के सियासी समीकरण से गहरा रिश्ता है। हवामहल के राजनीतिक माहौल में 20 साल तक जिस पार्टी का उम्मीदवार जीता, वही सत्ता में आई। हवामहल सीट जीतने के बाद उस पार्टी को सत्ता में आने का मौका मिला। पूर्व में सुरेंद्र पारीक, ब्रजकिशोर शर्मा, महेश जोशी जीते थे और तब उनकी पार्टी की सरकार बनी थी। इस बार हवामहल में 3.38 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। चौंकाने वाले पोल के बाद नतीजे भी चौंकाने वाले हैं।

राजस्थान में बीजेपी सरकार

आज घोषित नतीजों में हवामहल सीट पर बीजेपी के महंत बालमुकुंद आचार्य ने 974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है और यह परंपरा भी बरकरार है कि राजस्थान में बीजेपी सरकार बना रही है। पिछले 20 साल की यह परंपरा इस चुनाव में भी कायम है।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच बड़ा मुकाबला

हवामहल सीट से बड़े-बड़े नेताओं को झटका लगा है, लेकिन भंवरलाल शर्मा बीजेपी के ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्होंने बड़े राजनीतिक तूफानों को झेला और लगातार 6 बार जीत हासिल की। 1977 से 2003 तक भंवरलाल शर्मा ने हवामहल सीट से जीतकर रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान उन्होंने एक बार जनता दल से और 5 बार बीजेपी से जीत हासिल की। हवामहल से इस बार कांग्रेस से आरआर तिवारी और भाजपा से महंत बाल मुकुंद आचार्य के बीच कड़ी टक्कर थी।

कौन हैं बालमुकुंद आचार्य?

जयपुर- हाथोज धाम के महंत हैं महंत स्वामी बालमुकुंद। बालमुकंद आचार्य महाराज अखिल भारतीय संत समाज राजस्थान (Rajasthan Election 2023) के प्रमुख हैं। काफी देर तक बालमुकुंद आचार्य ने परकोटा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इन इलाकों में सैकड़ों मंदिर बने हुए थे, जिन्हें एक साजिश के तहत तोड़कर नष्ट कर दिया गया। मीडिया से बात करते हुए आचार्य ने दावा किया कि उनके पास हर मंदिर के दस्तावेज हैं। वे एक-एक मंदिर की पहचान कर उसे वापस अस्तित्व में लाएंगे।

हिंदुओं के पलायन का मुद्दा

जयपुर के हवामहल विधानसभा क्षेत्र (Rajasthan Election 2023) में हिंदू पलायन का मुद्दा हाल ही में सुर्खियों में रहा था। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें हिंदुओं ने मुसलमानों को घर बेच दिए। मकान की बिक्री भले ही आपसी सहमति और बातचीत से हुई हो, लेकिन हवाई विधानसभा क्षेत्र में यह एक मुद्दा बन गया। दीवार पर कई घरों पर हिंदू पलायन के पोस्टर लगे हुए थे। बाल मुकुंद आचार्य भी ऐसे मामलों में हिंदुओं के समर्थन में मजबूती से खड़े रहते हैं। बीजेपी ने भी मुद्दा बनाकर कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरा था।

यह भी पढ़ें - Baba Balaknath: कौन हैं ‘राजस्थान के योगी’ बाबा बालकनाथ ? 38 साल की उम्र में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Bal Mukund AcharyabjpEkantar GuptaElection ResultHavamhel seatOTT Indiarajashan State Assembly Election 2023RajasthanState Assembly Election 2023State Elections

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article