नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

झारखंड चुनाव तारीखों की घोषणा से पहले JMM ने EC को क्यों बताया कठपुतली?

JMM ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पार्टी के नेता मनोज पांडे ने आरोप लगाया कि बीजेपी को कल ही चुनाव के ऐलान की जानकारी मिल गई थी। उन्होंने चुनाव आयोग को कठपुतली बताया है।
10:39 AM Oct 15, 2024 IST | Shiwani Singh
featuredImage featuredImage

आज दोपहर 3.30 बजे झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना है। लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा हमला बोला है। जेएमएम नेता मनोज पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को कल ही चुनाव के तारीखों के ऐलान की जानकारी हो गई थी। उन्होंने चुनाव आयोग को बीजेपी की कठपुतली बताया।

मनोज पांडे ने लगाए बड़े आरोप

JMM नेता मनोज पांडे ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर गंभीर चिंता जताई है। पांडे ने इसे गंभीर मुद्दा बताते हुए सवाल उठाया कि क्या चुनाव आयोग बीजेपी नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है? उन्होंने कहा कि आयोग को "कठपुतली" बनाना एक गंभीर मामला है।

'चुनाव आयोग कठपुतली बनाकर रखना गंभीर बात '

मनोज पांडे ने आगे कहा, ''असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कल अपने एक बयान में बोला कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।''

'INDIA गठबंधन की बैठक के बाद सीट बंटवारा'

वहीं INDIA गठबंधन की सीट बंटवारे पर बात करते हुए पांडे ने कहा कि अभी औपचारिक बैठक होगी, जिसमें 2-3 सीटों पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के बाद कोई औपचारिक घोषणा की जाएगी।

महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव तारीखों का ऐलान

बता दें कि आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने एक पत्र जारी कर इसकी सूचना दी। चुनाव आयोग के पत्र के अनुसार मंगलवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों राज्यों की चुनावी तारीख और मतगणना तिथि का ऐलान किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों का आज ऐलान, चुनाव आयोग की 3.30 प्रेस कॉनफ्रेंस

Tags :
ECElection Commission of IndiaElection Commission Press ConferenceHimanta Biswa Sarmajharkhand election datesJMMJMM Manoj Pandeymaharashtra election datesManoj PandeyPCचुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंसजेएमएमजेएमएम नेता मनोज पांडेझारखंड चुनाव तारीख घोषणाझारखंड मुक्ति मोर्चामहाराष्ट्र चुनाव तारीख घोषणाहिमंत बिस्वा सरमा

ट्रेंडिंग खबरें