नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Who is Vaibhav Suryavanshi: कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?, जिन्हे कहा जाता है बिहार का सचिन, जानिए ये ख़ास बातें..

Who is Vaibhav Suryavanshi: कहते है कि प्रतिभा उम्र और संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। यह लाइन कभी-कभी सुनने को मिलती है। लेकिन बिहार के एक लाल (Who is Vaibhav Suryavanshi) ने इस लाइन को हकीकत में बदल दिया...
05:05 PM Jan 06, 2024 IST | surya soni

Who is Vaibhav Suryavanshi: कहते है कि प्रतिभा उम्र और संसाधनों की मोहताज नहीं होती है। यह लाइन कभी-कभी सुनने को मिलती है। लेकिन बिहार के एक लाल (Who is Vaibhav Suryavanshi) ने इस लाइन को हकीकत में बदल दिया है। इतना ही नहीं बिहार के उस होनहार खिलाड़ी को लोग सचिन की उपाधि भी दे रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक 14 साल के क्रिकेटर की, जिनका नाम वैभव सूर्यवंशी है। अब आप सोच रहे हैं कि वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा क्या किया जो हर कोई इस होनहार खिलाड़ी की चर्चा कर रहा हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं बिहार के सचिन यानी वैभव सूर्यवंशी के कीर्तिमान की कहानी...

14 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी का आगाज:

जिस उम्र में बच्चें गली-मोहल्ले में रबर या टेनिस की गेंद से खेलते हैं, उस उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया। वैभव सूर्यवंशी ने सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ते हुए 12 साल की उम्र में अपने रणजी क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी। वैभव सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी करियर शुरू करने वाले भारत के इतिहास के सिर्फ चौथे क्रिकेटर बन गए हैं।

बिहार के लिए खेलते हैं वैभव सूर्यवंशी:

बता दें देश के अलग-अलग मैदानों पर रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका हैं। बिहार और मुंबई के बीच मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की है। पिछले साल कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में झरखंड के खिलाफ एक मैच में वैभव ने सिर्फ 128 गेंदों पर 151 रन की पारी खेल क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था। इस पारी में इस युवा बल्लेबाज़ ने 22 चौके और तीन छक्के जड़े थे।

6 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे हैं वैभव:

बता दें वैभव को बचपन से क्रिकेट से काफी लगाव हैं। वैभव सूर्यवंशी से छह साल की उम्र में हाथ में बल्ला थाम लिया था। उसके बाद से लगातार वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट में आगे बढ़ते जा रहे हैं। पूर्व रणजी खिलाड़ी मनीष ओझा ने उन्हें ट्रेनिंग दी है। इससे पहले चैलेंजर ट्रॉफी के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने तीसरा शतक लगाकर सुर्खियां बटोरी थी।

यह भी पढे़ं – INDW vs AUSW: दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की 3 रनों से रोमांचक जीत, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

समस्तीपुर जिले से रखते हैं ताल्लुकात:

आईपीएल के आने के बाद देश में कई युवा खिलाड़ियों बोलबाला देखने को मिला हैं। बिहार से आने वाले मुकेश कुमार के बाद अब वैभव सूर्यवंशी भी जल्द ही टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा सकते हैं। यशस्वी जायसवाल की तरह ही वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं। वो बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुकात रखते हैं। अब देखना होगा कि देश का ये होनहार खिलाड़ी क्या सचिन की तरह अपनी पहचान बना पाता हैं या नहीं..?

ये भी पढ़ें: किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं केशव महाराज की वाइफ, भारत से हैं खास कनेक्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें। 

Tags :
bihar cricketbihar vs mumbairanji debutranji matchranji trophyvaibhav suryavanshiVaibhav Suryavanshi Actual Agevaibhav suryavanshi ageVaibhav Suryavanshi Bihar CricketerVaibhav Suryavanshi ControversyVaibhav Suryavanshi CricketerVaibhav Suryavanshi Statswho is vaibhav suryavanshiyoungest debut ranji trophyyoungest first class debutantबिहार vs मुंबईरणजी ट्रॉफीवैभव सूर्यवंशीवैभव सूर्यवंशी की उम्रवैभव सूर्यवंशी डेब्यू

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article