नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सरपंच से लेकर CM की कुर्सी, जानिए कैसा रहा राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर

Bhajanlal Sharma: बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान के नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। मोदी-शाह की जोड़ी के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे...
07:31 AM Dec 13, 2023 IST | surya soni

Bhajanlal Sharma: बीजेपी हाईकमान ने राजस्थान के नए सीएम के रूप में भजनलाल शर्मा के नाम पर मुहर लगाई है। मोदी-शाह की जोड़ी के इस फैसले से हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि इस लिस्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर कई बड़े नेताओं का नाम शामिल था। लेकिन पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) का नाम बड़ा ही चौकाने वाला रहा। भजनलाल शर्मा बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुकात रखते है। राजस्थान के भरतपुर जिले से आने वाले राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरपंच से लेकर CM की कुर्सी का सफर तय किया है, चलिए जानते हैं कैसा रहा राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा का राजनीतिक सफर...

सामान्य परिवार से आते हैं भजन लाल शर्मा:

बीजेपी में सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। ऐसा एक बार फिर राजस्थान में भी देखने को मिला। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा सामान्य परिवार से आते हैं। भजनलाल शर्मा अपने माता-पिता के एकलौते बेटे हैं. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। भजनलाल शर्मा का ननिहाल बयाना तहसील के कनावर गांव में हैं। उनके सीएम बनने की खबर के बाद उनके गाँव और जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल हैं।

पहली बार विधायक बने और सीधे बने मुख्यमंत्री:

मुख्यमंत्री बनने के लिए बड़े-बड़े नेताओं का पूरा जीवन राजनीति में बीत जाता हैं। लेकिन भजनलाल शर्मा बेहद ही खुशनसीब हैं कि उन्हें पहली बार विधायक बनने के साथ ही सीएम की कुर्सी मिल गई। हालांकि वो संगठन से पिछले काफी सालों से जुड़े हुए हैं। पिछले कई सालों से वो संगठन प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उन्होंने सांगानेर विधानसभा से बड़े अंतर से जीत दर्ज की। कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को भजन लाल ने 48081 वोटों से हराया।

सरपंच से लेकर CM की कुर्सी:

बता दें भजनलाल शर्मा ने साल 1991 में भरतपुर जिले में नदबई भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। इसके बाद वो अपने दो बार अपने अटारी गांव के सरपंच रहे। राजनीति में अपने शुरुआती दिनों में शर्मा भाजपा के वैचारिक संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं। वह राज्य में भाजपा के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले महामंत्रियों में से एक हैं।

विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला:

बता दें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का ऐलान विधायक दल की बैठक में तय हो गया। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद भजन लाल शर्मा का नाम तय कर लिया है। सांगानेर सीट से विधायक बने भजन लाल शर्मा ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें – Pain Killer Meftal SPAS: पीरियड पेन या दर्द में लेने वाली इस गोली से सावधान ! सरकार की ओर से चेतावनी

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Bhajanlal SharmaCM Bhajanlal Sharmarajasthan cmRajasthan CM Name Announcementrajasthan latest newsRajasthan New CMRajasthan new CM newsrajasthan newsWho is Bhajanlal Sharmawho is Rajasthan cmWho is the new CM of Rajasthan 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article