नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

जब जीशान सिद्दीकी से कहा गया-'राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 किलो वजन कम करना होगा'

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी आधिकारिक रूप से अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए।
05:53 PM Oct 25, 2024 IST | Shiwani Singh

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी (zeeshan baba siddique) आधिकारिक रूप से अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए। बांद्रा (पूर्व) से मौजूदा विधायक जीशान सिद्दीकी ने आज सुबह शुक्रवार को पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इसी महीने 12 अक्टूबर को जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर उनके पिता बाबा सिद्दी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।  जीशान सिद्दी की का अजीत पवार की एनसीपी में जाना किसी के लिए भी आश्चर्य की बात नहीं है।

कांग्रेस ने किया निलंबित

जीशान को हाल ही में विधान परिषद चुनावों में क्रॉस-वोटिंग के कारण कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने राहुल गांधी की टीम पर बॉडी शेमिंग का भी आरोप लगाया था।

जीशान ने राहुल को लेकर किए चौंकाने वाले दावे

इसी साल फरवरी में जीशान ने चौंकाने वाले दावा करते हुए बताया था कि उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलने के लिए 10 किलों वजन कम करने के लिए कहा गया है।तभी वे राहुल से मिल सकते हैं। जीशान सिद्दीकी के अनुसार, उन्हें राहुल गांधी के करीबी व्यक्तियों ने कहा था कि कांग्रेस नेता से मिलने के लिए उन्हें पहले 10 किलोग्राम वजन कम करना होगा।

जीशान ने क्या कहा था

जीशान सिद्दीकी ने कहा था, "पिछली 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान, जब यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ में थी, तो मुझे राहुल गांधी के एक करीबी व्यक्ति ने कहा कि उनसे मिलने से पहले मुझे 10 किलो वजन कम करना चाहिए।"

'मैं मुस्लिम हूं इसलिए निशाना बनाया जा रहा है'

कांग्रेस में पद से हटाए जाने के बाद जीशान ने पार्टी पर अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं के कथित दुर्व्यवहार को लेकर भी आलोचना की थी। उन्होंने कांग्रेस पर साम्प्रदायिकता और भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि क्या कांग्रेस में मुस्लिम होना गुनाह है।

उन्होंने कहा था, "कांग्रेस में अल्पसंख्यक नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार हो रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस और मुंबई यूथ कांग्रेस में साम्प्रदायिकता की हद किसी और जगह नहीं है। क्या कांग्रेस में मुस्लिम होना गुनाह है? पार्टी को जवाब देना होगा कि मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है? क्या सिर्फ इसलिए कि मैं मुस्लिम हूँ?"

पिता की विरासत को बढ़ाने का संकल्प लिया

शुक्रवार को एनसीपी में शामिल होते हुए जीशान ने अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने  कहा कि उनकी पार्टी आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ बहुमत से जीतेगी। एनसीपी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि जीशान ने 2019 के राज्य चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर बांद्रा ईस्ट सीट जीती थी। उनके पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी ने भी इस साल की शुरुआत में महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी का दामन थामा था।

ये भी पढ़ेंः बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने पहनी अजित पवार की घड़ी, ब्रांद्र पूर्व सीट से लड़ेंगे चुनाव

Tags :
baba siddhique son zeeshan siddhiquebharat jodo yatraCongress leader Rahul GandhiMaharashtra Election 2024zeeshan baba siddiquezeeshan siddhique join ajit pawar ncpzeeshan siddhique join ncpZeeshan SiddiqueZeeshan Siddique on Rahul Gandhiजीशान सिद्दीकीजीशान सिद्दीकी ज्वॉइन अजित पवार एनसीपीजीशान सिद्दीकी राहुल गांधीबाबा सिद्दीकी बेटा जीशान सीद्दीकीमहाराष्ट्र चुनाव 2024

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article