नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vizag Test Record: विशाखापट्टनम में कभी टेस्ट नहीं हारी टीम इंडिया, इंग्लैंड को करना पड़ा था हार का सामना

Vizag Test Record: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में इंग्लैंड (Vizag Test Record) ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से...
05:06 PM Jan 31, 2024 IST | surya soni

Vizag Test Record: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 2 फरवरी से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। पहले मैच में इंग्लैंड (Vizag Test Record) ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पहले मैच में टीम इंडिया की मैच में मजबूत पकड़ के बावजूद हार से सारा समीकरण ही उल्टा पड़ गया। अब भारत के सामने विशाखापट्टनम टेस्ट में जीत के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचता है। लेकिन टीम इंडिया को अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना पड़ेगा।

कभी टेस्ट नहीं हारी टीम इंडिया:

बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस पिच को लेकर कई तरह की चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। लेकिन इस मैदान पर इंग्लैंड के लिए जीत बहुत ही मुश्किल नज़र आती है। इसके पीछे की वजह है कि भारतीय टीम इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है। भारत ने विशाखापट्टनम में दो टेस्ट मैच खेले है, जिसमें टीम इंडिया को दोनों में जीत मिली है। जबकि दूसरी तरफ इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

विशाखापट्टनम में अश्विन का जलवा:

बता दें भारत और इंग्लैंड की टीमें जिस मैदान पर दूसरे टेस्ट में भिड़ेगी वहां टीम इंडिया के स्पिनर आर. अश्विन का खूब जलवा देखने को मिल चुका है। विशाखापट्टनम की पिच से स्पिनर्स को खूब मदद मिलने के आसार नज़र आ रहे है। ऐसे में दोनों टीमें अपने स्पिनर्स के दम पर मैदान पर उतरेगी। भारत का सारा दारोमदार अश्विन पर रहने वाला है। अश्विन ने इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लिए है। जबकि उनके साथ कुलदीप यादव, अक्षर पटेल की जोड़ी भी कमाल दिखा सकती है।

मैच पर बारिश का साया:

भारत में अगले कुछ दिनों कई राज्यों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। ऐसे में 2 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ट के तीसरे दिन यानी 4 फरवरी को मैच में बारिश की खलल देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
dr ys rajasekhara reddy stadium picth reportdr ys rajasekhara reddy stadium test statsdr ys rajasekhara reddy stadium test stats and recordindia record in dr ys rajasekhara reddy stadiumindia test record at englandindia vs england 2nd testindia vs england 2nd test weather forecastindia vs england in dr ys rajasekhara reddy stadiumindia vs england pitch reportvisakhapatnam weather report

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article