नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lakshadweep vs Maldives Budget: इस बजट में पांच दिन घूम सकेंगे मालदीव और लक्षद्वीप, जाने किसका पैकेज है सस्ता

Lakshadweep vs Maldives Budget: अपनी वेकेशन पर सभी अच्छी जगह एन्जॉय करने के लिए जाना पसंद करते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग पहाड़ियों और समंदर का आनंद लेना चाहते हैं। जिसके लिए सबसे पहले लोगों के दिमाग में मालदीव्स आता...
01:36 PM Jan 08, 2024 IST | Anjali Soni
Lakshadweep vs Maldives Budget(photo-google)

Lakshadweep vs Maldives Budget: अपनी वेकेशन पर सभी अच्छी जगह एन्जॉय करने के लिए जाना पसंद करते हैं, ऐसे में ज्यादातर लोग पहाड़ियों और समंदर का आनंद लेना चाहते हैं। जिसके लिए सबसे पहले लोगों के दिमाग में मालदीव्स आता है। पर सबका बजट एक जैसा नहीं होता, मालदीव्स और लक्षदीप के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी चर्चे में रहते हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे कि दोनों जगह में से कहा घूमना आपके बजट में है।

जाने लक्षद्वीप बनाम मालदीव में से किसका बजट है सही

घूमने के लिए लक्षद्वीप और मालदीव दोनों ही अपने आप में सबसे अच्छे हैं। ये सुन्दर जगह में से एक है, आपको बता दें कि लक्षद्वीप में 36 आइलैंड देखने को मिलेंगे। साथ ही मालदीव की बात करें तो इसमें समुद्र और 300 आइलैंड है, मालदीव में आप मजे से अपनी वेकेशन बिता सकते हैं। आप 5-7 दिन वहां आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। वहीं लक्षद्वीप में 5-6 दिन रह सकते हैं।

इतना होगा मालदीव के लिए बजट

मालदीव में घूमने पर आपका बजट 2 से 5 लाख रूपये तो होना ही चाहिए। जितना आप महंगा होटल बुक करते हैं उतना ही आपका खर्चा बढ़ता जाता है। अगर आप ज्यादा समय के लिए घूमने गए हो तो आपके लिए 2 से 5 लाख रुपये का बजट होगा। साथ ही इससे ज्यादा बजट आपका महंगा रिजॉर्ट बुक करने पर हो सकता है।

यह भी पढ़े: Realme 12 Pro Design: Realme 12 Pro के रेंडर हुए लीक, यहां देखें डिज़ाइन और कलर ऑप्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Lakshadweep Cost of 5 Days VacationLakshadweep Vs MaldivesMaldives Cost of 5 Days VacationMaldives Trip Cost From Indiathings to do in lakshadweeptourist places in lakshadweep

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article