नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Visakhapatnam Harbour Fire: भीषण आग से दहला विशाखापट्टनम का बंदरगाह, 40 नौकाएं जलकर हुई खाक

Visakhapatnam Harbour Fire: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर भीषण आग लगने से करीब 40 नाव जलकर ख़ाक हो गई। इस भीषण आगजनी की घटना (Visakhapatnam Harbour Fire) में मछुआरों...
10:59 AM Nov 20, 2023 IST | surya soni

Visakhapatnam Harbour Fire: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। विशाखापट्टनम में बंदरगाह पर भीषण आग लगने से करीब 40 नाव जलकर ख़ाक हो गई। इस भीषण आगजनी की घटना (Visakhapatnam Harbour Fire) में मछुआरों को करोड़ों का नुकसान हो गया। आग की घटना की सूचना पर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने इस आगजनी की घटना जांच शुरू कर दी। विशाखापट्टनम के मछली बंदरगाह पर एक नाव में अचानक आग लगी जो देखते ही देखते 40 नावों तक फैल गई।

सिलेंडर फटने से लगी आग:

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग एक सिलेंडर में धमाके के कारण लगी। एक नाव से यह आग कुछ ही समय में 40 नावों तक फ़ैल गई। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि नाव लकड़ी की होने के कारण और उनमें मौजूद प्लास्टिक के सामान के चलते आग ने विकराल रूप लिया। जब तक दमकल की गाड़ियां अपना काम करती तब तक आगजनी में करोड़ों का नुकसान हो गया।

मछुआरे असहाय होकर आग को देखते रहे:

बता दें इस आगजनी में मछुआरों को बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन इसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। आग को बुझाने के लिए मछुआरों ने तुरंत दमकल के लोगों को इसकी जानकारी दी। लेकिन चंद समय में आग का विकराल रूप मछुआरे असहाय होकर देखते रहे। इस आगजनी की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

निजामपट्टनम बंदरगाह पर भी हुआ था हादसा:

इस घटना में मछुआरों को बड़ा नुकसान होने की जानकारी मिल रही हैं। लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। इससे पहले आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के निजामपट्टनम बंदरगाह पर आगजनी की एक घटना सामने आई थी, जिसमें दो लोग घायल भी हो गए थे।

यह भी पढ़ें – Gujarat: दिवाली वाले दिन पटाखे जलाने पर पिता-बेटे को मारा चाकू और फिर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
40 Fishing Boats Turn To Ashfishing boats on fireMassive Fire At Visakhapatnam HarbourVisakhapatnam harbourVisakhapatnam harbour fireVisakhapatnam latest newsVisakhapatnam news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article