नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Virat Kohli IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे कोहली

Virat Kohli IND vs ENG: टीम इंडिया गुरुवार से अपने टेस्ट अभियान में जुट जाएगी। 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला...
12:53 PM Jan 23, 2024 IST | surya soni

Virat Kohli IND vs ENG: टीम इंडिया गुरुवार से अपने टेस्ट अभियान में जुट जाएगी। 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। लेकिन टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया (Virat Kohli IND vs ENG) के लिए बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके पीछे कोहली ने निजी कारण बताया है।

पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलेंगे कोहली:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज़ी का दारोमदार विराट कोहली पर ही टिका था। लेकिन कोहली ने अचानक सीरीज की शुरुआत से पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस लिया है। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी थोड़ी कमजोर नज़र आ रही है। फिलहाल बीसीसीआई ने कोहली के रिप्लेसमेंट का एलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि कोहली कि जगह किसी युवा बल्लेबाज़ को टीम में जगह मिल सकती है।

ये दो खिलाड़ी रेस में सबसे आगे:

टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज कई मायनों में बेहद अहम है। टीम इंडिया को भी टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद काफी समय बाद टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला है। ऐसे में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी के स्थान पर अब टीम इंडिया में रजत पाटीदार और सरफ़राज़ खान का नाम सबसे आगे चल रहा है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को टीम में जगह दे सकती है।

इंग्लैंड को भी लगा है झटका:

बता दें टीम इंडिया में जिस तरह विराट कोहली पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलते दिखाई देंगे, वैसे ही इंग्लैंड के भी प्रमुख बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक टीम से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।

यह भी पढ़े: Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Cheteshwar Pujaracricket hindi newscricket latest newsCricket newsEng vs INDind vs engIND vs ENG 1st Testindia vs englandindia vs england 1st testkohli hyderabad testkohli personal reasonsKohli vs EnglandRajat Patidarsai sudharsanSarfaraz Khanvirat kohlivirat kohli test seriesVirat Kohli vs England

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article