नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Virat Kohli Birthday: किंग कोहली का आज 35वां जन्मदिन, विराट ने बढ़ाया सचिन की विरासत को आगे...

Virat Kohli Birthday: भारत में खेल का मतलब ही 'क्रिकेट' को माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को विशेष पहचान दिलाई। सचिन के सन्यांस बाद उनकी विरासत को किंग कोहली यानी विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आगे बढ़ा रहे...
10:23 AM Nov 05, 2023 IST | surya soni

Virat Kohli Birthday: भारत में खेल का मतलब ही 'क्रिकेट' को माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट को विशेष पहचान दिलाई। सचिन के सन्यांस बाद उनकी विरासत को किंग कोहली यानी विराट कोहली (Virat Kohli Birthday) आगे बढ़ा रहे हैं। विराट कोहली के लिए आज का दिन बेहद ख़ास हैं, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। विराट कोहली का 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्म हुआ। विराट कोहली ने सिर्फ तीन साल की उम्र में बल्ला पकड़ लिया था।

विराट ने बढ़ाया सचिन की विरासत को आगे:

सचिन तेंदुलकर ने करीब दो दशक तक क्रिकेट के मैदान पर खूब चौके-छक्के जड़े। लेकिन उनके सन्यांस लेने के बाद भारतीय फैंस को विराट कोहली ने उनकी कमी खलने नहीं दी। मार्च 2012 में सचिन ने ख़ुद भविष्यवाणी की थी कि विराट उनके उत्तराधिकारी होंगे। विराट ने 10 साल में क्रिकेट जगत में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसमें से ज्यादातर रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम थे। अब कोहली के निशाने पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हैं।

पिता के देहांत से भी नहीं टूटे:

बता दें विराट कोहली ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए क्रिकेट के प्रति पूरी तरह समर्पित हो गए। साल 2006 में रणजी मैच के दौरान कोहली को अपने पिता के देहांत की सूचना मिली थी। कोहली पर दुख का पहाड़ टूट गया था। इसके बावजूद विराट घर नहीं गए और मैदान पर उतरकर 90 रन की बड़ी पारी खेली। इसके बाद कोहली ने इस घटना का जिक्र भी किया था।

स्लेजिंग का जवाब देने से नहीं डरते:

वर्तमान क्रिकेट में खिलाड़ी स्लेजिंग का काफी सहारा लेते हैं। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी स्लेजिंग करते हैं। लेकिन विराट कोहली ने हमेशा मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों की स्लेजिंग का करारा जवाब दिया हैं। कोहली के आगे अब बड़े-बड़े क्रिकेटर स्लेजिंग भूलकर भी नहीं करते हैं। विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे आक्रामक क्रिकेटर माने जाते हैं।

विराट कोहली के 10 बड़े रिकॉर्ड:

1. सबसे तेज़ 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
2. श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक (10) लगाने का रिकॉर्ड
3. टी-20 में सबसे ज्यादा (4008) रन बनाने वाले बल्लेबाज
4. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
5. एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड (558 रन)
6. एक साल में छह वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र कप्तान
7. सर्वाधिक 40 टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान कोहली
8. बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड
9. कोहली ने आईपीएल में रिकॉर्ड 973 रन बनाए
10. सोशल मीडिया पर तीसरे सबसे लोकप्रिय एथलीट

यह भी पढ़ें – Shaheen Afridi Record: शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, 51 मैचों में लगाया विकेटों का शतक, विश्व क्रिकेट में मचा दिया तहलका…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Cricket News in Hindiking kohlivirat kohlivirat kohli 35th birthdayvirat kohli records

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article