नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

World Cup : अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे है ये 6 खिलाड़ी, लिस्ट में 3 भारतीय प्लेयर भी है शामिल...

World Cup : आईसीस वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी काउंट डाउन शुरू हो गई है। इस खेल महाकुंभ का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि इस वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को खेला जाएगा। इस बार कई...
12:53 PM Oct 02, 2023 IST | Ekantar Gupta
Virat Kohli and Rohit Sharma with these four Player playing Last World Cup

World Cup : आईसीस वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी काउंट डाउन शुरू हो गई है। इस खेल महाकुंभ का पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि इस वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को खेला जाएगा। इस बार कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे है, क्योंकि इसके बाद अगला विश्वकप उनके लिए खेलना लगभग नामुकिन है। इस लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। बाकि तीन खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के हैं।

रोहित शर्मा

मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो गए है। ऐसे में अगले वर्ल्डकप (World Cup) में उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। बीसीसीआई ने वैसे भी टी-20 आई की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दे दी है। जिसके कारण हो सकता है कि रोहित शर्मा अगला वर्ल्डकप न खेलें या फिर वह वनडे से संन्यास भी ले सकते है।

रविचंद्रान अश्विन

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर गेंदबाज अश्विन भी पहले ही ऐलान कर चुकें है कि यह उनका आखिरी वर्ल्डकप है। इसके बाद वह शायद सफेद जर्सी में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते है।

विराट कोहली

विराट कोहली के बारे में बात करें तो उन्होंने अपना पहला वर्ल्डकप 2011 में खेला था। उनकी उम्र 35 साल हो गई है और अगले वर्ल्डकप में उनकी उम्र 39 साल हो जाएगी। हालांकि विराट की फिटनेस आज भी कई नए खिलाड़ियो से अच्छी है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि शायद विराट अपना आखिरी वर्ल्डकप खेल रहे है।

डेविड वार्नर

आस्ट्रेलिया टीम का यह सलामी बल्लेबाज पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह अपना आखिरी वर्ल्डकप (World Cup) खेल रहे है। उन्होंने वर्ल्डकप से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2015 और 2019 में वर्ल्ड कप खेलने वाले वॉर्नर 2019 सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम का यह स्टार हरफनमौला खिलाड़ी पहले ही वनडे से ही संन्यास लेने का फैसला ले चुका था, लेकिन इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड की बात मानते हुए उन्होंने यह वर्ल्डकप खेलने के लिए हामी भर दी है। ऐसे में साफ पता चलता है कि यह उनका आखिरी वर्ल्डकप है।

शाकिब अल हसन

36 साल के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी संभालते नजर आएंगे। मगर उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप से संन्यास लेने के संकेत दिए थे। शाकिब इस बार अपना 5वां वनडे वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें - Virat Kohli : वर्ल्डकप में विराट कोहली के नाम दर्ज होगा ये रिकार्ड, धोनी और कपिल देव की लिस्ट में नाम होगा शामिल…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
BCCICricket newsEkantar GuptaICCICC World Cup 2023ICC World Cup ScheduleIndia Matches in World CupLast World Cup of Playerspcbrohit sharmaSports newsvirat kohliWorld cup

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article