नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vijay Sethupathi Viral Video: व्हीलचेयर पर वोट डालने गई महिला के साथ विजय सेतुपति ने ली सेल्फी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Vijay Sethupathi Viral Video: साउथ के फेमस एक्‍टर विजय सेतुपति जो कि फैंस के दिलो पर राज करते हैं, लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर एक्टर पहुंचे। जिसके बाद वहां उन्हें कई फैंस भी...
09:46 PM Apr 19, 2024 IST | Anjali Soni
Vijay Sethupathi Viral Video(photo-google)

Vijay Sethupathi Viral Video: साउथ के फेमस एक्‍टर विजय सेतुपति जो कि फैंस के दिलो पर राज करते हैं, लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान चेन्नई के एक मतदान केंद्र पर एक्टर पहुंचे। जिसके बाद वहां उन्हें कई फैंस भी मिले, इस दौरान उनकी मुलाकात व्हीलचेयर पर बैठी एक बुजुर्ग महिला से होती है जो कि वोट देने आई थी। इन्हें देखें एक्टर इनके फैन हो गए है। सोशल मीडिया पर बुजर्ग महिला और विजय सेतुपति का वीडियो वायरल हो रहा है।

विजय सेतुपति ने जीता फैंस का दिल

वायरल वीडियो में एक्टर विजय सेतुपति व्हीलचेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला के पैर छूते, आशीर्वाद मांगते और उनसे हाथ मिलाया। इतना ही नहीं उन्होंने महिला के साथ सेल्फी भी ली। जिसके बाद बुजुर्ग महिला बेहद खुश हो गई, वीडियो में गहरे नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। पैरों में एक्टर ने हवाई चप्पल पहनी है। वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं, उनका सिंपल लुक भी बहुत जबरदस्त लग रहा है।

 

एक्टर का वर्कफ्रंट

एक्टर कुछ समय पहले 'फर्जी' और शाहरुख खान-स्टारर 'जवान' में काम किया था, एक्टर ने एकत्र लोगों के सामने पोज दिया, साथ ही लोगों को वोट देने का मैसेज भी दिया। वह लोगों को इस तरह जागरूक बनाना चाहते थे। अब आने वाले समय में एक्टर कई फिल्मों में नजर आएंगे, जो पाइपलाइन में 'विदुथलाई पार्ट 2' है। साथ ही अन्य और भी फिल्मे हैं जिसमें एक्टर काम करने वाले हैं।

यह भी पढ़े: हनुमान जयंती से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
LokSabha Elections 2024vijay sethupathi cast votevijay sethupathi meets old women on wheelchairvijay sethupathi takes selfie with old womenvijay sethupathi touches feet of old womenVijay sethupathi viral video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article