नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Vicky Kaushal New Look: सामने आया फिल्म छावा से विक्की कौशल लुक, जंगल में जटाधारी बन घूमते दिखें एक्टर

Vicky Kaushal New Look: बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर विक्की कौशल जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम बनाया है, इन्होने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। कुछ दिन पहले उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' ने लोगों के दिल पर राज...
11:51 AM Apr 24, 2024 IST | Anjali Soni
Vicky Kaushal New Look(photo-google)

Vicky Kaushal New Look: बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर विक्की कौशल जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम बनाया है, इन्होने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है। कुछ दिन पहले उनकी फिल्म 'सैम बहादुर' ने लोगों के दिल पर राज किया था अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इस बीच एक्टर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह किसी जंगल में अलग अवतार में घूमते नजर आ रहे हैं।

इस लुक में दिखें विक्की कौशल

विक्की कौशल अब ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा: द ग्रेट वॉरियर' फिल्म में दिखने वाले हैं, फिल्म में एक्टर छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले हैं। इससे पहले भी फिल्म से जुडी कई जानकारी सामने आई है, अब फिल्म से एक्टर का लुक भी सामने आ गया है। फोटो में एक्टर ने बेज रंग का आउटफिट पहना है। साथ ही कमर पर लाल कपड़ा बंधा है बालों का जुड़ा बनाया है। एक्टर के इस लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

ऐसी होगी फिल्म

छत्रपति संभाजी महाराज की इस कहानी को बड़े पर्दे देखने के लिए सभी फैंस बहुत इच्छुक हैं। फिल्म डायरेक्टर ने बताया कि 'हमने छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में देखी हैं, परन्तु इससे जुडी कई बातें फिल्मों में नहीं होती है इस अपकमिंग फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज कितने महान योद्धा थे या मराठा साम्राज्य और महाराष्ट्र के प्रति उनका क्या योगदान था।' ये देखने को मिलने वाला है।

यह भी पढ़े: Shraddha Kapoor Viral Video: सेल्स गर्ल बन श्रद्धा कपूर ने की इतने की कमाई, ज्वेलरी खरीदने में की ग्राहक की मदद

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
Chhatrapati Sambhaji MaharajChhatrapati Sambhaji Maharaj filmVicky Kaushal as Chhatrapati Sambhaji MaharajVicky Kaushal Chhaava lookVicky Kaushal New look

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article