नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कमला हैरिस के साथ दोबार डिबेट नहीं करूंगा... डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अब वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ किसी और बहस में भाग नहीं लेंगे।...
10:34 AM Sep 13, 2024 IST | Shiwani Singh

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अब वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ किसी और बहस में भाग नहीं लेंगे। ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस की दोबारा डिबेट करने की मांग यह दर्शाता है कि मंगलवार की बहस वो हार चुकी हैं। बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

ऐसा क्यों कहा ट्रंप ने

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि हैरिस की दूसरी बहस की मांग यह दर्शाती है कि उसने मंगलवार को हुई बहस में हार मान ली है और अब वह अपनी हार को सुधारने के लिए एक दूसरा मौका चाह रही है।

ट्रंप ने लिखा, "पोल्स स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि मैंने मंगलवार रात को कमरेड कमला हैरिस जो कि डेमोक्रेट्स की चरम वामपंथी उम्मीदवार हैं के खिलाफ बहस जीत ली है और उन्होंने तुरंत एक दूसरी बहस की मांग की।''

" ट्रंप ने आगे लिखा, "तीसरी बहस नहीं होगी।'' अपने पिछले मुकाबलों का संदर्भ देते हुए कहा कि पहला राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ जून में और उसके बाद मंगलवार की बहस कमला हैरिस के साथ।

पोल्स पेश कर रहे हैं अलग तस्वीर

हालांकि ट्रंप ने अपनी जीत के समर्थन में अज्ञात पोल्स का हवाला दिया है। अमेरिका के मुख्यधारा के मीडिया द्वारा किए गए पोल्स इससे अलग ही तस्वीर पेश करती हैं। CNN के एक पोल ने पाया कि बहस देखने वाले 63% लोग मानते हैं कि हैरिस ने जीत हासिल की, जबकि 37% लोग ट्रंप के पक्ष में थे। इसी तरह YouGov के एक पोल ने संकेत दिया कि 43% उत्तरदाताओं ने सोचा कि हैरिस ने ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया। 28% ने पूर्व राष्ट्रपति को समर्थन दिया।

हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करने के बाद काफी फायदा हुआ है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार की बहस के 24 घंटे के भीतर 47 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि कमला हैरिस की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद का यह सबसे मजबूत फंडरेज़िंग प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें- US Presidential Debate: रूस-यूक्रेन युद्ध पर भिड़े दोनों नेता , कमला बोलीं- 'पुतिन, ट्रंप को लंच में खा जाएंगे'

Tags :
America President ElectionDonald TrumpDonald Trump and Kamala Harris debateKamala Harrissecond debateus president electionअमेरिका राष्ट्रपति चुनावकमला हैरिसडोनाल्ड ट्रंपडोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस डिबेटयूएस राष्ट्रपति चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article