Friday, April 4, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कमला हैरिस के साथ दोबार डिबेट नहीं करूंगा... डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अब वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ किसी और बहस में भाग नहीं लेंगे।...
featured-img

Donald Trump: पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले अब वह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ किसी और बहस में भाग नहीं लेंगे। ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस की दोबारा डिबेट करने की मांग यह दर्शाता है कि मंगलवार की बहस वो हार चुकी हैं। बता दें कि अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

ऐसा क्यों कहा ट्रंप ने

अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि हैरिस की दूसरी बहस की मांग यह दर्शाती है कि उसने मंगलवार को हुई बहस में हार मान ली है और अब वह अपनी हार को सुधारने के लिए एक दूसरा मौका चाह रही है।

ट्रंप ने लिखा, "पोल्स स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि मैंने मंगलवार रात को कमरेड कमला हैरिस जो कि डेमोक्रेट्स की चरम वामपंथी उम्मीदवार हैं के खिलाफ बहस जीत ली है और उन्होंने तुरंत एक दूसरी बहस की मांग की।''

" ट्रंप ने आगे लिखा, "तीसरी बहस नहीं होगी।'' अपने पिछले मुकाबलों का संदर्भ देते हुए कहा कि पहला राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ जून में और उसके बाद मंगलवार की बहस कमला हैरिस के साथ।

पोल्स पेश कर रहे हैं अलग तस्वीर

हालांकि ट्रंप ने अपनी जीत के समर्थन में अज्ञात पोल्स का हवाला दिया है। अमेरिका के मुख्यधारा के मीडिया द्वारा किए गए पोल्स इससे अलग ही तस्वीर पेश करती हैं। CNN के एक पोल ने पाया कि बहस देखने वाले 63% लोग मानते हैं कि हैरिस ने जीत हासिल की, जबकि 37% लोग ट्रंप के पक्ष में थे। इसी तरह YouGov के एक पोल ने संकेत दिया कि 43% उत्तरदाताओं ने सोचा कि हैरिस ने ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया। 28% ने पूर्व राष्ट्रपति को समर्थन दिया।

हैरिस को डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस करने के बाद काफी फायदा हुआ है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार की बहस के 24 घंटे के भीतर 47 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि कमला हैरिस की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद का यह सबसे मजबूत फंडरेज़िंग प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ें- US Presidential Debate: रूस-यूक्रेन युद्ध पर भिड़े दोनों नेता , कमला बोलीं- 'पुतिन, ट्रंप को लंच में खा जाएंगे'

ट्रेंडिंग खबरें

Waqf Bill: JDU में इस्तीफों का सिलसिला शुरू? वक्फ बिल पर कासिम अंसारी के बाद गुलाम रसूल भी दे सकते हैं झटका!

Chaiti Chhath Morning Arghya: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ख़त्म हुआ छठ महापर्व

Chaitra Navratri Saptami: सप्तमी को होती है मां कालरात्रि की पूजा, आज गुड़ का लगाएं भोग

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास...12 घंटे बहस के बाद रात 2 बजे हुई वोटिंग ! शाह से खड्गे तक किसने क्या कहा ?

Gujrat Fighter Jet Crash: मौत से भी नहीं घबराया जांबाज पायलट... मरते-मरते कैसे बचा लीं कई जिंदगियां ?

Viral: आधी रात को उठी खटपट, टॉर्च जलाकर देखा तो किचन की दीवार पर बैठा मिला शेर

राजस्थान में कोरियाई ऑटो ड्राइवर! देखकर हैरान हुए विदेशी-Video हो रहा वायरल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज