• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

यूपी के मेरठ में दो मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम एक दो मंजिला इमारत गिर गई। ईमारत गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना मेरठ के जाकिर कॉलोनी की है।मौक पर पुलिस और दमकल...
featured-img

Meerut Building Collapse: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार शाम एक दो मंजिला इमारत गिर गई। ईमारत गिरने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना मेरठ के जाकिर कॉलोनी की है।मौक पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। इस घटना में अब तक कोई हताहत नहीं हुआ है।बचाव कर्मियों का शक है कि इमारत बारिश के कारण गिरी हो सकती है।

मेरठ मंडल की आयुक्त, सेल्वा कुमारी ने बताया, "जाकिर कॉलोनी में एक इमारत गिर गई है। 8-10 लोग इसके नीचे फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव कार्य कर रहे हैं। सेना, NDRF, और SDRF को सूचित कर दिया गया है।"

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज