नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Kisan Andolan के बीच 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान, संयुक्त किसान मोर्चा ने किया आह्वान

Kisan Andolan: किसान मजदूर मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। जिन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर को सील...
11:08 PM Feb 14, 2024 IST | Prashant Dixit
Kisan Andolan

Kisan Andolan: किसान मजदूर मोर्चा ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। जिन किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर को सील कर रखा है। वहीं बॉर्डर पर कंटीले तार, बैरिकेड्स और सीमेंट ब्लॉक लगाए गए हैं।

एसकेएम का भारत बंद आह्वान

जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा शामिल नहीं था। एमएसपी और कर्ज माफी सहित कई मांगों को लेकर एसकेएम ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (Kisan Andolan) के आवाहन पर किसान व मजदूर संगठन 4 घंटे के लिए हाइवे बंद रखेंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों को समर्थन भी देंगे।

यह भी पढ़े: भारत और यूएई के बीच इन समझौतों पर हस्ताक्षर, डिजिटल भुगतान, निवेश और बिजली व्यापार…

किसानों की मांग माननीय पड़ेगी

भारत बंद की तैयारियों को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा (Kisan Andolan) ने झज्जर में बैठक का आयोजन किया। जिसमें 16 फरवरी को किसान आंदोलन के पक्ष में भारत बंद का ऐलान किया है। इस सभा ने कहा कि सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उनकी जायज मांग सरकार को पूरी करनी होगी।

किसानों के साथ हुई नाइंसाफी

केंद्र सरकार जब तक किसानों (Kisan Andolan) की मांग पूरी नहीं करेंगी, तब तक किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखेंगे। इस बैठक में मौजूद किसानों ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैए से किसानों के साथ लगातार नाइंसाफी और अन्याय कर रही है। लेकिन किसान किसी कीमत में झुकने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़े: चित्रकूट में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में विस्फोट, चार की मौत, कई घायल

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें।

Tags :
Bharat BandhCalls for Bharat BandhFarmer ProtestKisan AndolanSKM calls for Bharat BandhUnited Kisan Morchaएसकेएम ने किया भारत बंद का आह्वानकिसान आंदोलनकिसान विरोध प्रदर्शनभारत बंदसंयुक्त किसान मोर्चा ने किया भारत बंद का आह्वान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article