नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Sultan Ibrahim Iskandar: मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर कौन है...? 300 से ज्यादा कारों के मालिक

Sultan Ibrahim Iskandar: आज के युग में कई देश ऐसे हैं, जहां आज भी राजतंत्र का पालन किया जाता हैं। इसमें एक मलेशिया का नाम भी शामिल हैं। जहां 9 राज शाही परिवार के मुखिया बारी-बारी से देश के सुल्तान...
11:03 AM Feb 01, 2024 IST | surya soni

Sultan Ibrahim Iskandar: आज के युग में कई देश ऐसे हैं, जहां आज भी राजतंत्र का पालन किया जाता हैं। इसमें एक मलेशिया का नाम भी शामिल हैं। जहां 9 राज शाही परिवार के मुखिया बारी-बारी से देश के सुल्तान चुने जाते हैं। हाल ही में मलेशिया के नए सुल्तान के रूप में इब्राहिम इस्कंदर (Sultan Ibrahim Iskandar) ने शपथ ली। वो मलेशिया के 17वें सुल्तान चुने गए हैं, जिनका राज अगले पांच साल का होगा। बता दें मलेशिया को साल 1957 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी, तब से लेकर आज तक राजतंत्र की यह परंपरा चलती आ रही हैं। चलिए जानते हैं कौन मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर....

शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं इस्कंदर:

बता दें मलेशिया में सुल्तान के रूप में इब्राहिम इस्कंदर को सत्ता मिली हैं। वो इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते हैं। वो अगले पांच साल तक मलेशिया में सुल्तान की भूमिका में नज़र आएंगे। उनका मलेशिया के शाही परिवार से ताल्लुक हैं। बता दें मलेशिया में नो शाही परिवार हैं, जो राजा चुनने के लिए गुप्त मतदान भी करते हैं। जिसके जरिये देश के सुल्तान का चयन होता हैं।

300 से ज्यादा कारों के मालिक:

मलेशिया में सुल्तान के रूप में इब्राहिम इस्कंदर अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी काफी जाने जाते हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 300 से ज्यादा कार और खुद का प्राइवेट जेट भी हैं। जबकि कहा जाता हैं कि सुल्तान इस्कंदर के पास उनकी एक प्राइवेट आर्मी भी है। जो उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखती हैं। सुल्तान इस्कंदर जनता से मिलने कार या अन्य वाहन की बजाय मोटरसाइकिल से निकलते हैं। अपने राजा की एक झलक पाने के लिए मलेशिया के लोग भारी संख्या में एकत्रित होते हैं।

सुल्तान इस्कंदर की कुल नेटवर्थ:

मलेशिया में सुल्तान के रूप में शपथ लेने वाले इब्राहिम इस्कंदर की गूगल से लेकर सोशल मीडिया तक काफी चर्चा हो रही हैं। इब्राहिम इस्कंदर के पास करोड़ों रूपये की संपत्ति बताई जा रही हैं। इब्राहिम ने रियल एस्टेट, खनन और पाम ऑयल के कारोबार में अपना काफी पैसा लगा रखा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुल्तान इस्कंदर की कुल नेटवर्थ 50 लाख करोड़ की बताई जाती हैं। उनकी सिंगापुर में भी जमीन होने का दावा किया जाता हैं।

यह भी पढ़ें: JHARKHAND: सत्ता बिखर जाएगी या कौन बन सकता है झारखंड का नया मुख्यमंत्री? कौन हैं कल्पना सोरेन?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Johor sultan ibrahim iskandarMalaysiamalaysia new sultansulta wealthSultan Ibrahim EmpireSultan Ibrahim hindi newsSultan Ibrahim Iskandar ki kul sampatisultan ibrahim iskandar Private armysultan ibrahim iskandar Private jetsSultan Ibrahim Luxury carsSultan Ibrahim Sultan IskandarSultan Ibrahim Wealthइब्राहिम इस्कंदरजोहोर सुल्तान इब्राहिम इस्कंदरमलयेशिया के नए सुल्तानसुल्तानसुल्तान इब्राहिम इस्कंदरसुल्तान की कुल संपत्ति

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article