नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP Labour News: मजदूर के खाते में मिले 2 अरब 21 करोड़ रुपये, पत्थर घिसाई का करता था काम...

UP Labour News: उत्तरप्रदेश के बस्ती जिलें से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक मजदूर रातो-रात अरबपति बन गया है। उसके होश तब उड़ गए जब उसके घर पर इनकम टैक्स का नोटिस...
06:45 PM Oct 17, 2023 IST | Ekantar Gupta
Suddenly two hundred crore rupees came into Labour Account in Basti UP Labour News

UP Labour News: उत्तरप्रदेश के बस्ती जिलें से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला एक मजदूर रातो-रात अरबपति बन गया है। उसके होश तब उड़ गए जब उसके घर पर इनकम टैक्स का नोटिस आ गया। अपने खाते में इतनी ज्यादा रकम देख मजदूर की आंखे की आंखे फटी रह गई। लेकिन यही रकम उसके लिए परेशानी का कारण भी बनती जा रही है। आइए जानते है क्या है पूरा मामल...

पत्थर घिसाई का करता है काम

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले (UP Labour News) में लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव में रहने वाले शिवप्रसाद निषाद दिल्ली में पत्थर घिसाई का काम करते है। उनका परिवार वहीं पुश्तैनी घर में रहता है। इसके बाद जैसे ही उनके घर में इनकम टैक्स का नोटिस पहुंचा तो पूरा परिवार में हड़कंप मच गया। नोटिस में शिवप्रसाद के खाते से 221 करोड़ रुपये का लेन-देन दिखाया गया है। इनकम टैक्स ने उसे 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज लेकर हाजिर होने का आदेश दिया है।

Suddenly two hundred crore rupees came into Labour Account in Basti UP Labour News
गुम हो गया था पैन कार्ड

शिवप्रसाद को भी समझ नहीं आ रहा है कि अचानक उसके खाते में इतने सारे पैसे आए कहां से। नोटिस आने के बाद शिवप्रसाद (UP Labour News) दिल्ली से काम छोड़कर वापस आ गए है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 2019 में उनका पैनकार्ड गुम हो गया था, उन्होंने आशंका जताई है कि शायद उनके पैनकार्ड से ही किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुझे नहीं पता इतना पैसा कहां से आया

शिवप्रसाद ने कहा कि मैं एक मजदूर हूं और पत्थर घिसाई का काम करता हूं। मेरे पास इतने पैसे कहां से आए मुझे नहीं पता...। शिवप्रसाद ने बताया कि मेरे खाते में अचानक 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हुए थे। इसके साथ ही नोटिस में 4 लाख 58 हजार 715 रुपये का टीडीएस भी कटने का जिक्र है।

यह भी पढ़ें - La pino’z से ऑर्डर किया पिज्जा, निकला मरा हुआ कॉकरोच

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Basti Labour NewsEkantar GuptaIncome TaxLabour Account NewsLabour NewsNATIONAL NEWSShivprasad Nishad NewsUP Crime newsUP Labour NewsUP News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article