नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Parliament Winter Season: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले राज्यसभा सांसदों के लिए जारी हुए कड़े निर्देश, पालन करना होगा जरूरी...

Parliament Winter Season : सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Season) से पहले राज्यसभा सदस्यों के लिए कई कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। राज्‍यसभा सांसदों को स्‍पष्‍ट क‍िया गया है क‍ि जब तक सभापत‍ि...
10:53 AM Dec 01, 2023 IST | Ekantar Gupta
Strict Instruction issued for all Rajya Sabha Members before Parliament Winter Season

Parliament Winter Season : सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Season) से पहले राज्यसभा सदस्यों के लिए कई कड़े दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। राज्‍यसभा सांसदों को स्‍पष्‍ट क‍िया गया है क‍ि जब तक सभापत‍ि नोट‍िस को स्‍वीकृत‍ि न दें तब तक इसकी जानकारी दूसरे सांसदों के साथ साझा नहीं की जाए। इसके साथ ही सदन की गरिमा बरकरार रखने के भी निर्देश दिए गए है।

गुरुवार को जारी दिशा-निर्देशों (Parliament Winter Season) में सांसदों से यह भी कहा गया है कि वे अपने द्वारा दिए गए नोटिस को तब तक प्रचारित करने से बचें जब तक कि अध्यक्ष इसे स्वीकार न कर ले। सलाह दी गई है कि नोटिस से जुड़ी जानकारी न सिर्फ मीडिया या किसी प्लेटफॉर्म पर, बल्कि दूसरे सांसदों के साथ भी साझा न करें।

एक साथ न खड़े हो दो सांसद

सदस्यों को सीटों की ओर पीठ करने से बचने के लिए कहा जाता है। यह भी कहा गया है कि दो सांसदों का एक साथ खड़ा होना और सीधे स्पीकर के पास जाना संसदीय परंपराओं के खिलाफ है।

एजेंडे में 17 बिल

सत्र के लिए शनिवार को सर्वदलीय बैठक होगी। सरकार के एजेंडे में सात नए बिल समेत 17 बिल हैं। इसमें भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम विधेयक के साथ-साथ डाकघर विधेयक, मुख्य चुनाव आयुक्त-चुनाव आयुक्त नियुक्ति विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक शामिल हैं।

न‍ियमावली के खास न‍िर्देशों पर एक नजर

यह भी पढ़ें - LPG Price Hike: जनता को लगा झटका!, आज से 21 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Lok SabhaLok Sabha ProceedingsParliamentParliament ProceedingsParliament Rule BookParliament SessionParliament Winter SessionRajya SabhaRajya Sabha MPRajya Sabha ProceedingsWinter Sessionराज्‍यसभाराज्‍यसभा कार्यवाहीराज्‍यसभा सांसदलोकसभालोकसभा कार्यवाहीव‍िंटर सेशनसंसदसंसद का शीतकालीन सत्रसंसद कार्यवाहीसंसद रूल बुकसंसद सत्र

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article