नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shri Krishna Janmashtami: देशभर में जन्माष्टमी की धूम, आज रात 12 बजे मथुरा में मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, PM मोदी ने दी बधाई

Shri Krishna Janmashtami: देशभर में आज यान सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम दिख रही है। वहीं वृन्दावन में जन्माष्टमी मंगलवार 27 अगस्त को मनाई जाएगी। बता...
09:46 AM Aug 26, 2024 IST | Shiwani Singh

Shri Krishna Janmashtami: देशभर में आज यान सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम दिख रही है। वहीं वृन्दावन में जन्माष्टमी मंगलवार 27 अगस्त को मनाई जाएगी।
बता दें कि भगवान कृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।

मंदिर और चौक-चौराहे सजकर तैयार

देशभर के मंदिर और चौक-चौराहे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सजकर तैयार हैं। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दिखनी शुरू हो गई है। दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर में आज जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है।

ये भी पढ़े: Janmashtmi 2024 Prasad : जन्माष्टमी में सूखी धनिया की पंजीरी के बिना नहीं पूर्ण होती है पूजा , जानिए इसका क्यों है इतना महत्त्व

इस्कॉन के राष्ट्रीय संचार निदेशक ने जन्माष्टमी की दी बधाई

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर इस्कॉन के राष्ट्रीय संचार निदेशक और ईस्ट ऑफ कैलाश (इस्कॉन मंदिर दिल्ली) के उपाध्यक्ष व्रजेन्द्र नन्दन दास ने कहा, 'मैं सभी को जन्माष्टमी के अवसर पर बधाई देता हूं। इस्कॉन द्वारा पूरे विश्व में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार मना रहा है। आज सुबह 4:30 बजे जब इस्कॉन दिल्ली के दरवाजे खुले, तो हजारों भक्त प्रार्थना करने के लिए आए। 'महाअभिषेक' रात 9:30 बजे शुरू होगा और बाद में रात 11 बजे भगवान कृष्ण को 'छप्पन भोग' अर्पित किया जाएगा। 'महाआरती' मध्यरात्रि को होगी। मुझे उम्मीद है कि आज 5 लाख से अधिक भक्त श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए आएंगे।'

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ' आप सभी को जन्माष्टमी की अनंत शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!?

45 मिनट का शुभ अवसर

आज भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर मथुरा में 5251 दीए जलाए जाएंगे। जानकारो की माने तो इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है। जिसे काफी शुभ माना जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Janmashtami Kab Hai: सोमवार को गृहस्थों के लिए जन्माष्टमी, मंगलवार को मनाएंगे वैष्णव जन

 

Tags :
ISKCONJanmashtami 2024janmashtamishrikrishna janmashtami 2024Krishna's birth anniversarymathura shri krishna janmashtamiShri Krishna JanmashtamiShri Krishna Janmashtami celebrationshri krishna janmashtami todyatoday shri krishna janmashtamiजन्माष्टमीमथुराश्रीकृष्ण जन्माष्टमीश्रीकृष्ण जन्मोत्सव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article