नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Shoaib Malik Marriage: शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से की शादी, तस्वीरें देखकर फैंस हैरान

Shoaib Malik Marriage: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली। पिछले काफी समय से ख़बरें आ रही थी कि शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच रिश्तों...
12:47 PM Jan 20, 2024 IST | surya soni

Shoaib Malik Marriage: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी कर ली। पिछले काफी समय से ख़बरें आ रही थी कि शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के बीच रिश्तों की खटास इतनी बढ़ी गई थी शायद उनके फैंस ने नहीं सोचा होगा। जी हां, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक्ट्रेस सना जावेद से शादी (Shoaib Malik Marriage) कर ली है। शोएब ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी फैंस को दी। उनकी शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

सानिया को तलाक दिए बिना कर लिया निकाह?

बता दें पिछले काफी दिनों से सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक के बीच रिश्तों में खटास चल रही थी। कई बार दोनों के बीच तलाक की ख़बरें भी सामने आई थी। लेकिन फिर उन्हें अफवाह बताकर खारिज किया गया था। लेकिन अब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर करके फैंस को चौंका दिया। फिलहाल अभी सानिया और मलिक की तरफ से तलाक को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि दोनों की बीच तलाक की सहमति होने के बाद ही मलिक ने सना से शादी की है।

शादी की तस्वीरें देखकर कई फैंस हैरान:

बता दें सानिया मिर्ज़ा के साथ शोएब मलिक ने शादी रचाई थी तब भी इसकी चर्चा खूब रही थी। लेकिन शादी के कई सालों बाद अब दोनों अलग हो गए हैं। शोएब मलिक ने इससे पहले अपने इस रिश्ते के बारे में फैंस को जानकारी नहीं दी थी। अब जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर की तो उसे देखकर फैंस हैरान रह गए। उन्होंने शोएब की पोस्ट पर रिएक्शन भी दिया है। बता दें सना जावेद पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं जो कई टीवी सीरियल में भी नज़र आ चुकी हैं।

2010 में की थी सानिया से शादी:

बता दें पाकिस्तानी क्रिकेटर मलिक ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से साल 2010 में शादी की थी। दोनों के एक संतान भी हैं। पिछले काफी दिनों से ख़बरें आ रही थी कि शोएब मलिक और सानिया मिर्ज़ा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब मलिक कि इन इंस्टाग्राम फोटोज से सारा मामला सामने आ गया हैं। इससे पहले शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी आयशा से तलाक लिया था। अभी सानिया मिर्ज़ा के साथ उनका तलाक हुआ हैं या नहीं इसकी जानकारी नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें – ज़िम्बावे ने टी-20 में रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में दर्ज की रोमांचक जीत

OTT INDIA खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Sana JavedSana Javed and Shoaib MalikSania MirzaShoaib Malik ki Shadishoaib malik marriageshoaib malik marriage newsshoaib malik marriage sana javedshoaib malik marriage sana javed newsShoaib Malik marriesshoaib malik sana javedShoaib Malik Sania Mirzaपाकिस्तानशोएब मलिकशोएब मलिक शादीशोएब मलिक शादी न्यूजशोएब मलिक शादी सना जावेदशोएब मलिक शादी सना जावेद न्यूजसना जावेद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article