• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Shami Plant : शमी के पेड़ पर जल चढ़ाने से क्या होता है?

 Shami Plant : हर पौधा अपने आप में खास महत्व रखता है। कुछ पौधे घर (Shami Plant)की सुंदरता को बढ़ाते है तो कुछ सुगंध, फल और फूल के लिए अलग माने जाते है। वहीं हिंदू धर्म में कुछ पेड़ पौधों...
featured-img

 Shami Plant : हर पौधा अपने आप में खास महत्व रखता है। कुछ पौधे घर (Shami Plant)की सुंदरता को बढ़ाते है तो कुछ सुगंध, फल और फूल के लिए अलग माने जाते है। वहीं हिंदू धर्म में कुछ पेड़ पौधों में देवताओंं का वास मानकर पूजा किया जाता है। इन्ही में से एक है शमी का पेड़। वास्तु के अनुसार शमी का पेड़ घर के लिए काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अगर शमी पेड़ी की पत्तियां शिवलिंग पर चढ़ाते है तो भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते है और अपनी कृपा बरसाते है। वहीं शमी पेड़ का संबंध शनिदेव से भी माना जाता है। इसलिए इस पेड़ की पूजा और जल चढ़ाते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। आइए हम आपको बताते है कि कब शमी के पेड़ पर जल देना चाहिए।

इस दिन चढ़ाए शमी के पेड़ पर जल 

वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी का संबंध शनि देव से है ऐसे में आप न्याय के देवता शनि भगवान के दिन ही यानी शनिवार को शमी के पौधे में जल देना लाभकारी माना जाता है। इस दिन जल चढ़ाने के लिए प्रात: सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करे और एक लोटे में शुद्ध जल भरकर शमी के पौधे पर जल चढ़ाए। इस बात का खास ध्यान की रखें कि शमी के पौधे पर जल सूर्योदय से पहले ही चढ़ाएं। मान्यता है कि हर शनिवार को सूर्योदय से पहले चल चढ़ाने से व्यक्ति के शनिदोष दूर हो जाते है।

पीतल या तांबे के बर्तन का इस्तेमाल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शमी के पौधे पर कभी भी स्टील के लोटे से जल नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके ​जगह हमेशा पीतल या फिर तांबे के लोटे का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि पीतल और तांबा दोनों ही धातु शुद्ध माने जाते है। जल चढ़ाने के बाद एक दीपक जलाना चाहिए। माना जाता है कि दीपक जलाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार नहीं होता है और साथ ही शनिदेव की कृपा से जीवन में सफलता प्राप्त होती है।

शमी के पौधे को घर में कहां रखे

शमी का पौधा घर के लिए काफी शुभ माना जाता है। लेकिन इस पौधे को विजयादशमी के दिन घर में लगाना सबसे उत्तम माना जाता है। विजयादशमी के अलावा आप इसे शनिवार के दिन भी घर में लगा सकते है। इस पौधे को एक छोटे गमले में लगा कर घर मुख्य द्वार के पास लगाना अच्छा माना जाता है। इस बात का विशेष ध्यान दे कि यह पौधा कभी सूख ना पाए।

यह भी पढ़े: Jagannath Mandir: जगन्नाथ से जुड़े वो रहस्य, जिसे विज्ञान भी सुलझा नहीं पाया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज