नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बहराइच मुठभेड़ पर बोले ओवैसी-'एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक भेजो'

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए एनकाउंटर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार 'ठोक दो' नीति के तहत काम कर रही है जो संविधान विरोधी है।
05:51 PM Oct 18, 2024 IST | Shiwani Singh

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुए एनकाउंटर को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुपख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा कि यूपी में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य में 'ठोको नीति' के तहत सरकार चला रही है। उन्होंने ने कहा कि 'ठोक दो' नीति संविधान के खिलाफा है। ऐसा ही चलता रहा तो कोई भी किसी को गोली मार देगा।

यूपी में 'ठोक दो' पॉलिसी चला रही है

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सबने देखा है कई सालों से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सकरार 'ठोक दो' पॉलिसी चला रही है। हमनें बार-बार बीजेपी से, पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से कहा है कि आपकी 'ठोक दो' पॉलिसी संविधान के खिलाफ है।

ओवैसी ने आगे कहा कि यूपी को कानून से चलाना चाहिए ना कि बंदूक की नोक से। AIMIM नेता ने कहा कि अगर आप गलत परंपरा का आगाज करेंगे को वह गलत चीजें ही चलती जाएंगी। ऐसे तो कोई भी किसी को भी उठकर गोली मार देगा।

 

ओवैसी ने एंनकाउंडर में घायल आरोपियों की बहन के वीडियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि अगर उन दो लड़कों की बहन ने वीडियो जारी करते हुए ये नहीं बताया होता कि उसके भाईयों और घर के एक अन्य व्यक्ति तो पुलिस सुबह-सुबह ही उठाकर ले गई है तो सोचिए उनका क्या होता।

ओवैसी ने आगे कहा कि जब पुलिस उन्हें उठाकर ले गई तो यह बताना चाहिए था कि वे उन्हें अरेस्ट करके ले जा रही है। लेकिन उन्होंने परिवार को कुछ नहीं बताया। AIMIM नेता ने कहा कि ऐसी बातें सामने आई की वह वहां से 70 किलोमीटर जाकर हथियार छुपाता ऐसी बातें सरासर गलत हैं।

'नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रही है'

असदुद्दीन ओवौसी ने एनकाउंटर के बाद पुलिस और आरोपियों के बीच हो रही बातचीत के वायरल वीडियो के बारे में बात करते हुए कहा कि उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रही है। जिन पर गोलियां चलाईं गईं ,पुलिस उनसे ही सवाल पूछ रही है कि तुमने ऐसा क्यों किया? उन्होंने कहा कि जिसके पैर में गोली लगी है वह भी कह रहा है हां सर हमसे गलती हो गई, दोबारा नहीं करेंगे।

जिसने एनकाउंटर किया, उन्हें ओलंपिक में भेजिए

ओवैसी ने कहा कि मैं तो खेल मंत्री से कहुंगा कि जिसने एनकाउंटर किया, उन्हें ओलंपिक में भेजिए। वे कम से कम भारत को मेडल तो दिला देंगे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि राम गोपाल की हत्या हुई है, इसे कोई इनकार नहीं कर सकता। लेकिन उसके बाद जो हिंसा हुई, दुकानें जलाई गईं, शो रूम जलाए गएं उसके लिए आपने कितनों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेंःबहराइच हिंसा: आरोपियों का एनकाउंटर, 2 को पैर में लगी गोली, अब तक 5 गिरफ्तार

Tags :
asaduddin owaisi newsAsaduddin Owaisi Targets CM Yogibahraich encounterbahraich violenceEncounter Specialists sent Olympicsowaisi on bahraich encounterowaisi slam cm yogiअसदुद्दिन ओवैसीअसदुद्दिन ओवैसी न्यूजअसदुद्दिन ओवैसी बहराइच एनकाउंटरअसदुद्दिन ओवैसी योगी आदित्यनाथओलंपिकबहराइच एनकाउंटर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article