नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

SEMICON India 2023: पीएम मोदी ने किया 'सेमीकॉन इंडिया' का उद्घाटन, जानिए इससे जुड़ी हर एक जानकारी...

SEMICON India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 (SEMICON India 2023) का उद्घाटन किया। बता दें इस कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर्स (Semiconductors) से जुड़ी तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा। पीएम मोदी इस...
02:55 PM Jul 28, 2023 IST | surya soni

SEMICON India 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 (SEMICON India 2023) का उद्घाटन किया। बता दें इस कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर्स (Semiconductors) से जुड़ी तकनीक को प्रदर्शित किया जाएगा। पीएम मोदी इस समय गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। उन्होंने अपने इस दौरे के पहले दिन गुरुवार को राजकोट शहर के पास एक नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन 100 अरब डॉलर के पार: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ''हम देश के डिजिटल सेक्टर और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी देख रहे हैं। आज वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में हमारी हिस्सेदारी कई गुना बढ़ गई है। भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्शन अब 100 अरब डॉलर के पार पहुँच गया हैं। आने वाले सालों में इसमें भारत अपनी एक ख़ास पहचान बना सकता हैं।

सिर्फ 2 साल में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात हुआ दोगुना: पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ''भारत में कई बड़ी कंपनियां स्थापित हुई हैं। इससे इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली हैं। पिछले दो साल में भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो चुका हैं। पहले हम मोबाइल फ़ोन का आयात करते थे, लेकिन अब अपने देश से मोबाइल फ़ोन का निर्यात होना शुरू हो गया हैं।''

कंपनियों को 50 फीसदी वित्तीय मदद मिलेगी:

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी घोषणा भी की। पीएम मोदी ने कहा कि ''भारत में सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए काफी अवसर हैं। इसका नतीजा हैं कि पिछले दो साल में इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात दोगुना हो गया हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने दो बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ''सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों को 50 फीसदी वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं देश के करीब 300 कॉलेजों में सेमीकंडक्टर से जुड़ा सिलेबस शुरू होगा।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?

Tags :
Narendra Modinarendra modi gujarat visitSemcon India 2023 Inaugurationsemicon india 2022 conferenceSemicon India 2023semicon india 2023 upscsemicon india conference 2023 upscsemicon india schemewhat happened in 2023 in india

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article