नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Same Gender Marriage : इन 32 देशों में लीगल है समलैंगिक शादी, 22 साल पहले बना था इस देश में कानून...

Same Gender Marriage : आज के दिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए समलैंगिक विवाह को कानूनी बाध्यता देने से इंकार कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, संजय किशन कौल, एस रवींद्र भट्ट, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा के...
03:55 PM Oct 17, 2023 IST | Ekantar Gupta
Same Sex Marriage is Legal in these countries including America

Same Gender Marriage : आज के दिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए समलैंगिक विवाह को कानूनी बाध्यता देने से इंकार कर दिया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, संजय किशन कौल, एस रवींद्र भट्ट, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा के पैनल ने ये फैसला सुनाया है। बता दें कि याचिकाकर्ताओं ने 18 अप्रैल को याचिका दायर की थी। इसके बाद 10 दिनों तक सुनवाई करने के बाद 11 मई को अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

प्यार-प्यार होता है.......

यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसीडेंट जो बाइडेन ने इस विधेयक के पारित होने पर अपनी खुशी जताते हुए कहा था कि प्यार-प्यार होता है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक के पारित होने के बाद ये सुनिश्चित होगा कि LGBTQ के युवा अब इस विश्वास के साथ बड़े हो सकेंगे कि अब वह भी शादी कर सकेंगे और अपना परिवार बना सकेंगे।

क्या है समलैंगिक विवाह या सेम जेंडर मैरिज ?

समलैंगिक विवाह उसे कहते है जिसमें दो समान जेंडर ( Same Gender Marriage) वाले एक दूसरे से शादी कर सकते है। चाहे फिर वो महिलाएं हो या फिर पुरुष। बता दें कि भारत में अभी भी समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्राप्त नहीं है। वहीं दुनिया में 32 देश ऐसे भी है जहां समलैंगिक विवाह यानी की सेम जेंडर मैरिज को कानूनी मान्यता प्राप्त मिल चुकी है।

अमेरिका भी हुआ शामिल

विश्वभर के कई देशों में समलैंगिक विवाह ( Same Gender Marriage) को कानूनी मान्यता प्राप्त है। इन देशों में अब अमेरिका का भी नाम जुड़ गया है। अमेरिका की संसद द्वारा सेम जेंडर मैरिज बिल को पास करने के साथ ही उन हजारों समलैंगिक जोड़ों को बहुत बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने उच्चतम न्यायालय के 2015 के फैसले के बाद शादी की थी। इस फैसले के तहत देशभर में समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता दी गई। इसी के साथ अब दुनिया में कम से कम 32 देशों में समलैंगिक विवाह की अनुमति है।

सबसे पहले नीदरलैंड में मिली थी अनुमति

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला देश नीदरलैंड था। नीदरलैंड ने 1 अप्रैल 2000 में समलैंगिक विवाह को मान्यता दे दी थी। बाद में अधिकतर यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी देश कुल मिलाकर 32 देशों ने सेम सेक्स मैरिज को लीगल कर दिया था।

ये देश है शामिल
LGBTQ क्या है?

समलैंगिकों को आम बोलचाल की भाषा में एलजीबीटीक्यू (LGBTQ) यानी लेस्ब‍ियन (LESBIAN ), गे(GAY), बाईसेक्सुअल (BISEXUAL) ट्रांसजेंडर (TRANSGENDER) और क्व‍ियर कहते हैं। इसलिए इसे LGBTQ भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें - Same Sex Marriage : सुप्रीम कोर्ट ने शादी को कानूनी वैधता देने से किया इंकार, जानें पक्ष और विपक्ष ने क्या दी थी दलीलें…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
America legal Same Sex MarriageEkantar GuptaLGBTQLGBTQ kya HaiSame Sex MarriageSame Sex Marriage in IndiaSame Sex Marriage JudgementSame Sex Marriage Legal CountriesSC on Same Sex MarriageSC Vedict on Same Sex MarriageSupreme Court

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article