नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Sachin Tendulkar 51th Birthday: बेहद यादगार है सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड, चलिए आज इनके जन्मदिन पर जाने इसकी जर्नी

Sachin Tendulkar 51th Birthday: आज उनका जन्मदिन है जिसे भारत की जनता क्रिकेट का भगवान समझती है, बता दें कि पूर्व क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन है। इन्हे भारत की जनता इतना पसंद करती है कि अगर...
04:57 PM Apr 24, 2024 IST | Anjali Soni
Sachin Tendulkar 51th Birthday(photo-google)

Sachin Tendulkar 51th Birthday: आज उनका जन्मदिन है जिसे भारत की जनता क्रिकेट का भगवान समझती है, बता दें कि पूर्व क्रिकेट प्लेयर सचिन तेंदुलकर का आज 51वां जन्मदिन है। इन्हे भारत की जनता इतना पसंद करती है कि अगर ये कभी-कभी मैदान में दिख जाते हैं तो पूरा स्टेडियम इन्हे देखने को पागल हो जाता है। सभी फैंस क्रिकेटर को उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शुभमकामनाएं दे रहे हैं। आज भी उनके ऐसे रिकॉर्ड है जिसे कोई नहीं तोड़ पाया है।

सचिन तेंदुलकर एक महीने में कमाते हैं इतनी कमाई

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट छोड़े हुए काफी समय हो गया है परन्तु वह आज भी चौके और छक्के लगाते हुए नजर आते हैं। इनके इनकम की बात करें तो मंथली इनकी इनकम 4 करोड़ रुपये से भी बहुत ज्यादा है। इसके साथ ही इनकी सालाना इनकम 55 करोड़ से भी ज्यादा है। अभी क्रिकेटर कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन का काम करते हैं। उन्हें किसी ने किसी कंपनी के एडवेर्टीस्मेंट पर देखा जाता है, जिसके लिए वह बहुत ज्यादा फीस चार्ज करते हैं।

इन जगहों पर है आलीशान बंगले

बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पास कई आलिशान बंगले हैं जिसमें वह रहते हैं। इनके मुबई और बैंगलोर में दो रेस्टोरेंट हैं, अगर इनके नेटवर्थ की बात करें तो ये बड़े-बड़े क्रिकेटर को भी पीछे छोड़ते हैं। ये इनकी साल की इनकम 40 करोड़ सेऊपर है, इनके मुंबई और केरल में बेहद जबरदस्त बंगले है। मुंबई वाली बंगले की कीमत लगभग 100 करोड़ है और ये बेहद लग्जरी बंगलो में से एक है।

यह भी पढ़े: Vicky Kaushal New Look: सामने आया फिल्म छावा से विक्की कौशल लुक, जंगल में जटाधारी बन घूमते दिखें एक्टर

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
HBD Sachin TendulkarSachin TendulkarSachin Tendulkar 51th BirthdaySachin Tendulkar Birthdaysachin tendulkar turns 51 todaysachin tenulkar car collection

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article