नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

RBI MPC Meeting: आरबीआई ने लगातार छठी बार रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, EMI पर नहीं पड़ेगा कोई असर

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक के नतीजे आ गए हैं। मौद्रिक नीति समिति की इस बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है।...
11:29 AM Feb 08, 2024 IST | surya soni

RBI MPC Meeting: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक के नतीजे आ गए हैं। मौद्रिक नीति समिति की इस बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी है। समिति द्वारा नीतिगत दरों को स्थिर रखा गया है। पहले से ही उम्मीद थी कि रेपो रेट को लगातार छठी बार 6.5 पर स्थिर रखा गया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि महंगाई कम हो रही है जो अच्छा संकेत है।

एक साल से नहीं हुआ रेपो रेट में बदलाव:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आखिरी बार पिछले साल 8 फरवरी, 2023 को रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। फिर आरबीआई ने इसे 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया। तब से लगातार छह एमपीसी बैठकों में इन दरों को अपरिवर्तित रखा गया है और इस बार भी पहले से ही उम्मीद थी कि कोई बदलाव नहीं होगा। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट के साथ-साथ रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा है। एमएसएफ दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर अपरिवर्तित हैं। जबकि एसडीएफ दर 6.25 फीसदी पर स्थिर है।

बजट के बाद एमपीसी की पहली बैठक:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद आरबीआई ने इसे 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया। तब से लगातार छह एमपीसी बैठकों में इन दरों को अपरिवर्तित रखा गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया। अंतरिम बजट के बाद आरबीआई एमपीसी की यह पहली बैठक है।

मौद्रिक नीति समिति की दो महीने से होती है बैठक:

बता दें आरबीआई हर दो महीने से मौद्रिक नीति समिति की बैठक आयोजित करती है। जिसमें रेपो रेट को लेकर फैसला लिया जाता है। पिछले पांच बार से रेपो रेट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। रेपो रेट का असर EMI पर पड़ता है। ऐसे में अब एक बार फिर होम लोन और अन्य EMI में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री को क्राइम ब्रांच का नोटिस, आम आदमी पार्टी के लिए बढ़ती मुश्किलें

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA  देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
gdp forecast indiainflation update indiarbi monetary policy highlightsrbi mpc meet 2024rbi mpc meeting liverepo rate announcementshaktikanta das speechआरबीआई एमपीसी मीट 2024आरबीआई एमपीसी मीटिंग लाइव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article