नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PCB : बाबर आजम का फोन नहीं उठा रहे पीसीबी अध्यक्ष, महीनों से नहीं मिली सैलरी, पूर्व कप्तान ने किया खुलासा...

PCB : पाकिस्तान के लिए वैसे ही वर्ल्डकप उतना अच्छा नहीं जा रहा था कि इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का ने सनसनीखेज दावा किया है। राशिद ने कहा कि पीसीबी (PCB) चेयरमैन जका अशरफ ने पाकिस्तान...
09:17 PM Oct 28, 2023 IST | Ekantar Gupta
Rashid Latif said PCB Chief Zaka Ashraf not talking with Babar Azam during ICC World Cup 2023

PCB : पाकिस्तान के लिए वैसे ही वर्ल्डकप उतना अच्छा नहीं जा रहा था कि इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का ने सनसनीखेज दावा किया है। राशिद ने कहा कि पीसीबी (PCB) चेयरमैन जका अशरफ ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कॉल और टेक्स्ट मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। इसके अलावा राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है।

गौरतलब हो कि वर्ल्ड कप में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान टीम को अपने देश में काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को पांच महीने से वेतन भी नहीं मिला है। बता दें कि पाकिस्तान (PCB) के सरकारी टीवी चैनल पर बात करते हुए राशिद ने यह बयान दिया है।

राशिद लतीफ ने किया खुलासा

राशिद लतीफ ने कहा, "मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि जब बाबर ने भारत से फोन और मैसेज किया तो उन्हें चेयरमैन (जका अशरफ) से कोई जवाब नहीं मिला। खिलाड़ियों को वेतन नहीं मिला है...चेयरमैन कप्तान को जवाब नहीं दे रहे हैं और इन परिस्थितियों में हम टीम से क्या उम्मीद करते हैं।

छह में से चार मैच हार चुकी है पाकिस्तान टीम

बता दें कि पाकिस्तान को मौजूदा विश्व कप में छह में से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की आशा काफी कम हो गई है। लतीफ ने आरोप लगाया कि केंद्रीय अनुबंध (PCB) के अनुसार खिलाड़ियों का कम से कम चार से पांच महीने का वेतन लंबित है।

केंद्रीय अनुबंधों की हो रही समीक्षा

लतीफ ने यह भी दावा किया कि बोर्ड (PCB) के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने खिलाड़ियों को बता दिया है कि विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने जिन केंद्रीय अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे, अब उसकी समीक्षा की जा रही है। उन्होंने हालांकि अपने दावों को लेकर कोई सबूत नहीं दिया।

यह भी पढ़ें - Keshav Maharaj ‘Jai Shree Hanuman’: बजरंग बलि के भक्त हैं साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज केशव महाराज…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Babar AzamODI World CupPAK vs SAPAK vs SA world cup 2023PCB chief Zaka AshrafRashid LatifWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article