Friday, April 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Ram Navami: अयोध्या में रामनवमी पर 24 घंटे खुलेगा राम मंदिर, 50 लाख श्रद्धालु करेंगे दर्शन

Ram Navami: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब रामनवमी की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बार रामनवमी पर करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की...
featured-img

Ram Navami: रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब रामनवमी की तैयारियां जोरों से चल रही है। इस बार रामनवमी पर करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

बता दें कि जब से राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से लेकर अभी तक हर रोज 2 से 3 लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर रहे हैं। बीते करीब दो महीनों में लगभग 1.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के होने के बाद पहली बार रामनवमी मनाई जाएगी।इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।

रामनगरी अयोध्या में इस बार रामनवमी में करीब 40 से 50 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है,जिससे 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक राम मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा।श्रद्धालु रामलला का दर्शन 24 घंटे कर पाएंगे।अगर जरूरत पड़ी तो 18 अप्रैल को भी राम मंदिर को 24 घंटे खोलने पर विचार किया जाएगा।साथ ही 6 लाइनों में श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर सकेंगे।इसके अलावा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर होल्डिंग एरिया भी बनाए जाएंगे।

रामनवमी (Ram Navami) के शुभ अवसर पर तुलसी उद्यान में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यही नहीं रामनवमी के शुभ अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

17 अप्रैल को मनाई जाएगी राम नवमी

बता दें कि पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी 16 अप्रैल को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी। ये नवमी अगले दिन यानी 17 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। गौर करने वाली बात ये है कि सनातन धर्म में उदया तिथि मान्य है। अतः 17 अप्रैल को राम नवमी मनाई जाएगी।

शास्त्रों के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का अवतरण हुआ था। इस दिन ही रामनवमी मनाई जाती है।

नवमी को ही मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की भी पूजा होती है।  मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म मध्याह्न काल में होने की लज़ह से राम नवमी तिथि पर दोपहर के समय भगवान श्री राम की पूजा की जाती है।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज