नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir Updates: “बापू” आ रहे हैं राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर, 2000 किमी का पैदल सफ़र कर के

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Updates: अयोध्या के राम लला के मंदिर के लिए लोगों में आस्था मापने का कोई मीटर नहीं हो सकता, अगर होता भी तो शायद अब तक फट चुका होता। आस्था इतनी की 2000 किलोमीटर पैदल...
04:04 AM Jan 18, 2024 IST | Bodhayan Sharma

राजस्थान (डिजिटल डेस्क)। Ram Mandir Updates: अयोध्या के राम लला के मंदिर के लिए लोगों में आस्था मापने का कोई मीटर नहीं हो सकता, अगर होता भी तो शायद अब तक फट चुका होता। आस्था इतनी की 2000 किलोमीटर पैदल चल कर राम लला के दर्शन करने हैं। बापू के भेष में कर्नाटक के मुर्तना राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए चले हैं और प्रयागराज पहुँच गए हैं।

कौन है आधुनिक बापू?

आधुनिक बापू के नाम से इन्हें जाना जाने लगा। कर्नाटक के मुर्तना राम मंदिर (Ram Mandir Updates) में होने वाले 22 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महात्मा गाँधी के वेश में कर्नाटक से निकले थे और अब प्रयागराज तक पहुँच गए हैं। 2000 किलोमीटर की इस यात्रा में सिर्फ एक धोती अपने शरीर पर लपेटे, लाठी के सहारे बापू देश से लड़े और मुर्तना ठण्ड से लड़ते नज़र आते हैं।

राम ही लक्ष्य है : मुर्तना

जब मुर्तना से सवाल किया गया कि उन्होंने ऐसा मन क्यों बनाया, वो क्या पाना चाहते हैं, तब मुर्तना ने कहा कि राम (Ram Mandir Updates) ही एक मात्र लक्ष्य है। कर्नाटक से निकला था तब भी यही सोच के निकला था कि राम साथ देंगे और मैं वहां तक पैदल जाऊंगा। अब तो जहाँ जाता हूँ वहां के स्थानीय लोगों का बहुत सहयोग और साथ मिल रहा है। अभी प्रयागराज में जब पहुंचा तो यहाँ के कमिश्नर ने माला पहना कर स्वागत किया है।

बापू का सन्देश पूरे देश में फैलाना है

मुर्तना को प्रयागराज (Ram Mandir Updates) कमिश्नर ने जब सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपडे पहनने के लिए दिए तो ये कहते हुए मना कर दिया कि जो है वो पर्याप्त है। मैं बापू की वेश भूषा में इसलिए आया हूँ कि किसी तरह देश भी शांति स्थापना हो सके, बापू के सपने को साकार होना जरुरी है। बापू आजीवन राम राम करते रहे। मैं राम से यही मांगने बापू के भेस में आया हूँ। अब मुझे बस 22 से पहले ही अयोध्या पहुँच जाना है।

यह भी पढ़ें Petition Against Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में आई याचिका में कितना दम?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ayodhya Ram MandirKarnatakaMahatma Gandhimorden bapumorden mahatma gandhiRam Mandir NewsRam Mandir Updatesराम मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article