नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Ram Mandir Pran Pratishtha Time: कुछ ही देर में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, 84 सेकंड का है शुभ मुहूर्त

Ram Mandir Pran Pratishtha Time: आज वो शुभ घड़ी आ गई है जब 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे। पिछले कई दिनों से अयोध्या (Ram Mandir Pran Pratishtha Time) दुल्हन की तरह सजी हुई...
09:52 AM Jan 22, 2024 IST | surya soni

Ram Mandir Pran Pratishtha Time: आज वो शुभ घड़ी आ गई है जब 500 वर्षों के इंतज़ार के बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान होंगे। पिछले कई दिनों से अयोध्या (Ram Mandir Pran Pratishtha Time) दुल्हन की तरह सजी हुई है। देशभर में एक बार फिर दिवाली का सा माहौल देखने को मिल रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारत की तमाम बड़ी हस्तियां आज अयोध्या जाकर इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद लेगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम क्या है? चलिए जानते हैं....

कुछ ही देर में होगी प्राण प्रतिष्ठा:

बता दें पिछले काफी दिनों से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर अयोध्या पधार चुके हैं। आज होने वाले इस ऐतिहासिक क्षण का हर कोई आनंद लेना चाहता हैं। अयोध्या ही नहीं पूरे देश में राम भक्त आज पूजा-अर्चना में लगे हैं। देश में एक बार फिर दिवाली का सा माहौल नज़र आ रहा हैं। कुछ ही देर में राम मंदिर में रामलला की बेहद ही मनमोहक मूर्ति विराजमान होगी।

84 सेकंड का है शुभ मुहूर्त:

अब सभी भक्त राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम पर नज़र बनाये हुए हैं। जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए हैं वो अपने शहर-गांव में इस ऐतिहासिक क्षण को जीना चाहते हैं। शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का रहेगा। यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का है। ऐसे में देश-दुनिया की नज़रें अगले कुछ घंटे अयोध्या पर ही टिकी होगी।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद होगा संबोधन:

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा जिस भव्य रूप से हो रही हैं उसका काफी श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता हैं। इसके अलावा संघ के कार्यकर्ताओं ने भी पूरे देश में घर-घर जाकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठाका सन्देश दिया हैं। बता दें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की बाद पीएम मोदी, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक पूरा हो जाएगा।

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद:

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई हैं। अयोध्या और आस-पास आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी नज़र आ रहे हैं। सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो इसके लिए 7 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। अयोध्या धाम में 10000 सीसीटीवी कमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़े: रामलला के विराजमान होने के बाद कितनी बदल जाएगी अयोध्या..? अर्थव्यवस्था को मिलेगी बड़ी ताकत, पढ़ें पूरी खबर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखे अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
84 seconds subh muhurtaAyodhya pran pratishtha scheduleAyodhya Ram Mandirayodhya ram mandir inauguration scheduleayodhya ram mandir inauguration timeayodhya ram mandir schedulePM Modi to do pran pratishtha of Ram Lalla idolRam Lalla idol pran pratishthaRam Lalla idol pran pratishtha subh muhurtaRam Mandirram mandir ayodhya pran pratishtharam mandir ayodhya pran pratishtha timeRam Mandir Hindi Newsram mandir news in hindiRam Mandir Pran Pratishtharam mandir pran pratishtha timeराम मंदिर अयोध्यारामलला प्राण प्रतिष्ठारामलला मंदिर अयोध्या

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article