नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

रामलला के विराजमान होने के बाद कितनी बदल जाएगी अयोध्या..? अर्थव्यवस्था को मिलेगी बड़ी ताकत, पढ़ें पूरी खबर...

Ram Mandir Economic Impact: 22 जनवरी का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब महज 24 घंटे से भी कम समय बचा है जब रामलला की अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। पूरे...
03:25 PM Jan 21, 2024 IST | surya soni

Ram Mandir Economic Impact: 22 जनवरी का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब महज 24 घंटे से भी कम समय बचा है जब रामलला की अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो जाएगी। पूरे देश के राम भक्तों में इसको लेकर एक अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। राम जन्मभूमि अयोध्या के इतिहास पर नज़र डाले तो एक दौर वो था जब वहां कार सेवकों पर गोलियां चली थी। लेकिन अब धर्म और आस्था के साथ राम जन्मभूमि अयोध्या की तस्वीर (Ram Mandir Economic Impact) बदलने वाली है। रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या की अर्थव्यवस्था को बड़ी ताकत मिलेगी। चलिए जानते हैं कैसे अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ़्तार...

अयोध्या का होगा सर्वांगीण विकास:

अयोध्या की गिनती देश के सबसे पवित्र स्थानों में होती हैं। यह भगवान श्रीराम की जन्मभूमि हैं। पिछले 500 सालों से विवादित रही इस जगह पर अब नया इतिहास लिखा जा रहा हैं। रामलला के विराजमान होने के बाद अयोध्या की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। अगले पांच साल में अयोध्या का सर्वांगीण विकास काफी तेज़ी से होगा। यहां कारोबार और रोजगार की आपार संभावना नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही होटल कारोबार के लिए अयोध्या नया हब बन सकता हैं।

अर्थव्यवस्था पकड़ेगी रफ्तार:

बता दें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या का एक अलग स्वरूप देश में दिखने लगा हैं। भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या का आर्थिक स्वरूप एक नया रूप लेगा। अभी से बड़ी-बड़ी कंपनियां अयोध्या में निवेश का क्षेत्र खोजने लगी हैं। अब सभी को मालूम पड़ गया हैं कि यहां निवेश करने वालों पर भगवान राम की खूब कृपा रहने वाली हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में अयोध्या की अर्थव्यवस्था में 150 प्रतिशत बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती हैं।

रोजाना एक लाख भक्त करेंगे दर्शन:

हिन्दू धर्म में भगवान राम की काफी मान्यता हैं। ऐसे में पिछले 500 सालों से भक्त रामलला के विराजमान की इंतज़ार कर रहे थे। सोमवार को रामलला विराजमान होंगे। उसके बाद से भक्तों का दर्शन के लिए तांता लग जायेगा। सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के अलावा देश की तमाम बड़ी हस्तियां हिस्सा लेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रोजाना करीब एक लाख तक भक्तजन दर्शन करने के लिए देशभर से अयोध्या पहुंचेंगे। इससे यहां रोजगार और कारोबार की आपार संभावना बनेगी।

होटल कारोबार की होगी चांदी:

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही यहां होटल कारोबारियों की चांदी हो गई हैं। कभी होटल में रूम बुकिंग को लेकर इंतज़ार करना पड़ता था। लेकिन अब होटल में रूम के लिए जोरदार मारामारी मची हैं। अगले कुछ सालों में यहां देश-दुनिया के मशहूर होटल देखने को मिलेंगे। इसके अलावा भोजन की पूर्ति के लिए रेस्टोरेंट के कारोबार में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। मंदिर खुलने के साथ ही छोटे और बड़े व्यापारियों को व्यापार करने के अवसर मिलेंगे।

इन्फ्रास्ट्रक्चर पर दिया जा रहा हैं जोर:

बता दें अयोध्या के विकास को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच है। यहां अगले कुछ सालों में कई बड़े सरकारी प्रोजेक्ट देखने को मिल सकते हैं। सरकार ने एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन को खूब चमका दिया हैं। अयोध्या में श्रद्धालुओं के आने वाली संख्या को देखते हुए सरकार की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। यहां यातायात की समस्या ना बने इसके लिए सड़क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा हैं।

जमीनों के भाव आसमान पर:

बता दें होटल और खाने पीने के साथ ही इस पवित्र भूमि पर लोग अपना आशियाना बसाना चाहते हैं। अयोध्या को लेकर जब से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया हैं तभी से यहां जमीनों के भाव आसमान छू रहे हैं। पिछले चार साल में अयोध्या और उसके आस-पास के क्षेत्रों में जमीनों के भावों में पांच गुना तक बढ़ोत्तरी देखने को मिली हैं। आगे आने वाले सालों में यहां रियल एस्टेट का कारोबार भी खूब देखने को मिलेगा। अभी से बड़े-बड़े बिल्डर अपने प्रोजेक्ट शुरू कर चुके हैं। ऐसे में कहां जा सकता हैं कि आने वाले समय में अयोध्या में कारोबार और रोजगार में काफी वृद्धि देखने को मिलेगी....

यह भी पढ़े: Shatrughna Temple in Mathura: अयोध्या आएं तो भगवान राम के भाई शत्रुघ्न के मथुरा में बने मंदिर का जरूर करें दर्शन

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनलइंटरनेशनलइलेक्शनबिजनेसस्पोर्ट्सएंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों परहमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ayodhyaayodhya developmentayodhya economyAyodhya NewsAyodhya Ram Mandirayodhya ram mandir inaugurationEconomyHistory of Ram Mandirpm modi ayodhya visitRam Janmabhoomiram lallaRam Mandirram mandir consecration ceremonyRam Mandir Economic ImpactRam Mandir impact in EconomyRam Mandir NewsRam Mandir Temple Newsram mandir udghatan 2024Ram templeRamnagarishri ram temple economy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article