नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan Weather: जयपुर में भारी बारिश से बिगड़े हालात! सड़कें बनी दरिया, घरों में घुसा पानी

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के से तेज़ बारिश का सिलसिला जारी हैं। इससे शहर के हालात काफी हद तक बिगड़ चुके हैं। जयपुर...
12:35 PM Jul 29, 2023 IST | surya soni

Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून की बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के से तेज़ बारिश का सिलसिला जारी हैं। इससे शहर के हालात काफी हद तक बिगड़ चुके हैं। जयपुर में सुबह करीब 3 बजे से शुरू हुई तेज़ बारिश के चलते सड़कें बनी दरिया बन चुकी हैं। ज्यादातर इलाकों में घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं।

सड़कों पर नदियों जैसे हालात:

बता दें जयपुर शहर के परकोटे से लेकर बाहरी क्षेत्रों में भी भारी बारिश के चलते स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई हैं। जयपुर में परकोटा के साथ ही सीकर रोड, अजमेर रोड, आगरा रोड, दिल्ली रोड और टोंक रोड पर सड़के दिखाई नहीं रही हैं। शहर की सभी प्रमुख सडकों पर नदियों जैसे हालात बन गए हैं। छोटी कार-बाइक तो दूर बसों का भी निकलना काफी मुश्किल नज़र आ रहा हैं।

सीकर रोड पर हालात सबसे अधिक ख़राब:

बता दें जयपुर में सुबह से तेज़ बारिश का दौर जारी हैं। शहर के पुराने बाजार से लेकर बाहरी सड़कों भी पूरी तरह जलमग्न नज़र आ रही हैं। जयपुर में सबसे अधिक बारिश का असर सीकर रोड पर देखने को मिल रहा हैं। इस रोड पर करीब तीन फ़ीट से अधिक पानी जमा हो गया हैं। इससे कई बसें भी पानी में फंस गई। उनको क्रेन के माध्यम से निकाला जा रहा हैं। इसके अलावा सांगानेर, टोंक रोड, मानसरोवर, मालवीय नगर इलाके में भी स्थिति बेहद ख़राब हो चुकी हैं।

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी:

बता दें राजस्थान में इस बार मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाया हैं। पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही हैं। अब शनिवार और रविवार को भी राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इसमें जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, अजमेर, जोधपुर, पाली, टोंक, राजसमंद, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ का नाम शामिल हैं।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

ये भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने शेयर किया ट्वीट, देश के वीर सपूतों को किया याद

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में ‘लाल डायरी’ पर जमकर मचा बवाल, आखिर ऐसा क्या राज छुपा हैं इसमें…?

Tags :
rajasthan heavy rain rajasthan heavy rain newsrajasthan rain alertrajasthan rain forecastrajasthan rain newsrajasthan rain weatherrajasthan rainfallRajasthan weather rain today

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article