नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan News: मुस्लिम विधायक यूनुस खान ने ली संस्कृत में शपथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस सरकार की विदाई हो चुकी हैं। राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने नए सीएम ने शपथ ली। इसके बाद नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र का बुधवार से 'श्रीगणेश' हो गया। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan News)...
05:09 PM Dec 20, 2023 IST | surya soni

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा से कांग्रेस सरकार की विदाई हो चुकी हैं। राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने नए सीएम ने शपथ ली। इसके बाद नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र का बुधवार से 'श्रीगणेश' हो गया। राजस्थान विधानसभा (Rajasthan News) में आज विधायकों ने शपथ ली। वहीं कई विधायकों की शपथ चर्चा का विषय बन गई। राजस्थानी भाषा को फिलहाल मान्यता नहीं होने के बावजूद भी कई विधायक राजस्थानी भाषा में शपथ लेते नज़र आए। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में नागौर के डीडवाना से विधायक यूनुस खान रहे।

यूनुस खान ने ली संस्कृत में शपथ:

बता दें नागौर की डीडवाना सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे यूनुस खान ने भारी मतों से जीत हासिल की। अब जब विधायकों की शपथ का दिन आया तो यूनुस खान की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर होने लग गई। सदन में यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। बता दें यूनुस खान भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार थे, लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया। वो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते हैं।

इन विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ:

बता दें इस बार राजस्थान विधानसभा में कई युवा चहेरे चुनाव जीतकर पहुंचे। जबकि चार संत भी चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे। ऐसे में संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। यूनुस खान के अलावा उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, गोपाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, जुबेर खान, रामगढ़ जेठानंद व्यास, जोराराम कुमावत ने भी संस्कृत में शपथ ली।

पहले दिन 191 विधायकों ने ली शपथ:

गुरुवार को विधानसभा सत्र के पहले दिन 191 विधायक शपथ ले चुके हैं। जबकि फिलहाल आठ जीतकर आए विधायक शपथ नहीं ले पाए। उनकी शपथ शुक्रवार को होगी। इसमें बागी दौरा से विधायक महेंद्रजीत मालवीय, दांतरमगढ़ से वीरेंद्र सिंह, रायसिंह नगर से सोहनलाल नायक, तिजारा से महंत बालकनाथ, नदबई से जगत सिंह, बांदीकुई से भागचंद टाकड़ा, वैर से बाहुदर सिंह कोली और निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी का नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Dawood Ibrahim fingerprints: गुजरात के इस शहर की पुलिस के पास हैं दाऊद की उंगलियों के निशान!

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
bjpCongressDidwana MLA Yoonus KhanJaipurMLAMLA Yoonus Khan OathNagaurRajasthanrajasthan newsSanskritVasundhara RajeYoonus KhanYoonus Khan oath VideoYoonus Khan takes oath in SanskritYoonus Khan took Oath in SanskritYoonus Khan took oath Viral Video

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article