नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

राजस्थान के 'योगी' बाबा बालकनाथ ने अलवर की तिजारा सीट से ठोकी ताल, सीएम पद की रेस में शामिल!

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शोर हर जगह सुनाई दे रहा है। कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव से पहले अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इस बार राजस्थान में भाजपा ने अपने कई बड़े नेताओं और सांसदों...
04:05 PM Nov 02, 2023 IST | surya soni

Rajasthan Chunav 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शोर हर जगह सुनाई दे रहा है। कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव से पहले अपनी पूरी ताकत लगा रखी है। इस बार राजस्थान में भाजपा ने अपने कई बड़े नेताओं और सांसदों (Rajasthan Chunav 2023) को चुनावी मैदान में उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी लिस्ट में 41 नामों की घोषणा की थी। जिसमें से एक नाम बाबा बालक नाथ का है। बाबा बालक नाथ अभी अलवर से सांसद हैं। बाबा बालक नाथ को भाजपा ने अलवर की तिजारा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से कांग्रेस ने मुस्लिम कार्ड खेलते हुए इमरान खान को टिकट दी है। बाबा बनाम खान के चलते यह मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है।

बाबा बालकनाथ ने तिजारा सीट से ठोकी ताल:

बता दें महंत बालक नाथ ओबीसी यादव समुदाय से आते हैं। इन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में अलवर से कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था। इनकी राजस्थान में फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचान बन गई है। भाजपा ने हाल ही में इनको विधानसभा चुनाव के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके बाद से बाबा बालकनाथ को भी सीएम पद की रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। बता दें अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ की राजस्थान के साथ हरियाणा में खूब पकड़ है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान के रण में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, तिजारा में जनसभा को किया संबोधित

सीएम पद की रेस में शामिल!

भाजपा हिंदुत्व के कार्ड खेलते हुए कांग्रेस को पटखनी देने की तैयारी में जुटी है। जिस तरह यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सरकार चला रहे है.. देश के सबसे बड़े राज्य से लोगों के बीच पहले जो खौफ था उसे काफी हद तक खत्म किया है। सीएम योगी के बुलडोजर से बड़े-बड़े माफिया धराशाई हो गए... उसी तरह राजस्थान की जनता भी सीएम योगी की छवि के नेता बाबा बालकनाथ को सीएम के रूप में देखना पसंद कर रही है। बाबा बालकनाथ अपने भाषणों के चलते भी अक्सर सुर्ख़ियों में रहते है।

कांग्रेस ने इमरान खान को दिया टिकट:

अगर बात करें तिजारा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर मेव-मुस्लिम 70 हजार के करीब हैं यादव 55 हजार और दलित 35000 के करीब माने जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने मुस्लिम वोटों की अधिकता को देखते हुए इमरान खान को चुनावी मैदान में उतारा हैं। बताया जा रहा हैं कि इमरान खान की मेव इलाके में काफी अच्छी पकड़ हैं। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या बाबा बालकनाथ मुस्लिम बाहुल्य वाली तिजारा सीट से कांग्रेस के इमरान खान को हरा पाते है या नही ?

यह भी पढ़ें – कांग्रेस ने की दो लिस्ट जारी, कुल 61 नामों का किया एलान, किसे कहां से मिला टिकट?

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
alwarbaba balak nathbaba balaknathbjpchand nathRajasthan assembly electionsrajasthan election resultsrajasthan elections 2023rajasthan elections datesrajasthan newsRSSTijara seatअलवरबाबा बालकनाथराजस्थान चुनाव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article