नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rajasthan CM: ...तो वसुंधरा राजे का सीएम बनाना तय!, इन नामों पर भी हो सकता है विचार

Rajasthan CM: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। इस बार राजस्थान में पीएम मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ा गया था। ऐसे में वसुंधरा राजे का सीएम बनाना काफी मुश्किल लग रहा...
01:43 PM Dec 06, 2023 IST | surya soni

Rajasthan CM: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है। इस बार राजस्थान में पीएम मोदी के चहेरे पर चुनाव लड़ा गया था। ऐसे में वसुंधरा राजे का सीएम बनाना काफी मुश्किल लग रहा है। लेकिन अब सीएम (Rajasthan CM) की रेस में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी हाईकमान अब वसुंधरा के नाम पर विचार कर रहा है। एक दिन पहले ही सीएम राजे ने दिल्ली का दौरा किया था। उसके बाद अब उनके आवास के बाहर पीएम मोदी के बड़े-बड़े होर्डिंग्स इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि दिल्ली से उन्हें जरूर कुछ संतुष्ट जवाब मिला है।

तो वसुंधरा राजे का सीएम बनाना तय!

बता दें राजस्थान की राजनीति में वसुंधरा राजे एक बड़ा नाम माना जाता है। दो बार वसुंधरा राजे प्रदेश की सीएम रह चुकी है। इस चुनाव में उनके कई करीबी नेताओं की टिकट काटी गई। लेकिन इसके बावजूद उनके खेमे के करीब तीन दर्जन विधायक चुनाव जीतकर आए हैं। इन सभी विधायकों ने वसुंधरा राजे के निवास पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली का दौरा किया। ऐसे में माना जा रहा हैं कि उनका नाम सीएम के तौर पर सबसे आगे है।

आखिर क्यों वसुंधरा राजे सबसे मजबूत..?

राजस्थान में चुनाव से पहले ही सीएम रेस के लिए कई नाम सामने आ चुके थे। लेकिन वसुंधरा राजे जो दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी है, उनका नाम अब सबसे आगे नज़र आ रहा है। इसके पीछे उनकी लोकप्रियता और अनुभव को माना जा रहा है। राजे के पक्ष में कई विधायक हैं, जो अभी से उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं।

बालकनाथ और दीया कुमारी का नाम भी शामिल:

राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का फैसला फिलहाल पेंडिंग में रखा गया है। पीएम मोदी और शाह की जोड़ी इस पर बड़ा फैसला लेगी। वसुंधरा राजे के अलावा राजस्थान में सीएम की रेस में जिन दो बड़े नामों की सबसे अधिक चर्चा है उसमें योगी बालकनाथ और महारानी दीया कुमारी का नाम सबसे आगे चल रहा है। राजस्थान में लोगों की पहली पसंद बाबा बालकनाथ है जबकि महारानी के विकल्प के रूप में रानी को देखा जा रहा है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर बीजेपी हाईकमान किस पर विश्वास जताते है।

यह भी पढ़ें – Sukhdev Gogamedi Murder: गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन जारी, DGP ने की ये अपील

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
bjpdrwbacks of vasundhara rajeEx cm Vasundhara rajemistakes of vasundhara rajeRajasthan Electionrajasthan election resultsVasundhara Rajewho is vasundhara rajewho will bee cm of rajasthan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article