नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Rajasthan Accident: राजस्थान में दिवाली के एक दिन बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिवाली के त्यौहार पर एक परिवार की खुशियां चंद समय में शोक में बदल गई। राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Accident) में हुए सड़क हादसे में एक...
08:50 PM Nov 13, 2023 IST | surya soni

Rajasthan Accident: राजस्थान में दिवाली के एक दिन बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिवाली के त्यौहार पर एक परिवार की खुशियां चंद समय में शोक में बदल गई। राजस्थान के बाड़मेर (Rajasthan Accident) में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों सहित छह की मौत हो गई। यह घटना राजस्थान के बाड़मेर जिले के धोरीमना थाना के पास की बताई जा रही हैं। बता दें एक ट्रेलर व कार की जोरदार टक्कर के बाद भयानक मंज़र देखने को मिला।

एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत:

राजस्थान के बाड़मेर में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं कि यह परिवार महाराष्ट्र से जैसलमेर घूमने जा रहा था। तभी धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के NH 68 पर यह हादसा हो गया। इस हादसे के बाद का मंज़र काफी भयानक नज़र आया। कार की हालत देखकर लोगों की रूह कांप गई।

आमने-सामने की हुई टक्कर:

मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में हुआ। जहां सामने से आ रही कार को ट्रैलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद यह कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में दंपती समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हाइवे पर लगा लंबा जाम:

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के NH 68 पर यह हादसा हुआ हैं। इस हाइवे पर वाहनों की काफी आवाजाही रहती हैं। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लगा गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

यह भी पढ़ें – Gujarat: दिवाली वाले दिन पटाखे जलाने पर पिता-बेटे को मारा चाकू और फिर…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
barmer AccidentBarmer in Rajasthancar and a trailer vehicleCar and Trailer CollidedFive people of the same family diedRajasthan Accident Newsroad accident

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article