नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Rahul Gandhi US Visit: अमेरिका में छात्रों से बातचीत में बोले राहुल गांधी, 'अब कोई PM मोदी और BJP से नहीं डरता'

Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातों करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि 2024 लोकसभा...
09:32 AM Sep 09, 2024 IST | Shiwani Singh

Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका के डलास में टेक्सास यूनिवर्सिटी में छात्रों से बातों करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से डरना छोड़ चुके हैं।

'लोगों के अंदर से BJP का डर खत्म हुआ'

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बात जो दूसरी चीज़ हुई थी, वह यह थी कि भाजपा का डर ख़त्म हो गया। हमने देखा कि चुनाव परिणाम के कुछ मिनटों के भीतर ही भारत में कोई भी भाजपा या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डर रहा था। गांधी ने कहा कि चुनाव का परिणाम उनके या कांग्रेस पार्टी के लिए जीत नहीं था, बल्कि यह भारतीय जनता की इच्छा का प्रतिबिंब था।

RSS पर बोला हमला

राहुल गांधी ने कहा ने आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका मानना ​​है कि भारत एक विचार है और हमारा मानना ​​है कि भारत विचारों की बहुलता है। कांग्रेस का मानना ​​है कि हर किसी को किसी भी चीज में भाग लेने की अनुमति होनी चाहिए, सपने देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। राहुल ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि किसी की भी जाति, भाषा, धर्म, परंपरा या इतिहास की परवाह किए बिना उन्हें स्थान दिया जाना चाहिए।

'आधुनिक भारत की नींव संविधान है'

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह लड़ाई चुनाव में और भी साफ हो गई। जब देश के लोगों को यह समझ में आ गया कि भारत के प्रधानमंत्री हिंदुस्तान के संविधान पर हमला कर रहे हैं। मैंने आपसे जो भी बोल रहा हूं वह सब संविधान में है। आधुनिक भारत की नींव संविधान है।

बता दें कि राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा एक व्यापक जनसंपर्क प्रयास का हिस्सा है, जिसमें टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और अमेरिकी सांसदों के साथ बातचीत शामिल है। उनकी तीन दिवसीय यात्रा नवंबर में होने वाले महत्वपूर्ण अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों से पहले हो रही है।

ये भी पढ़ेंः J&K elections:BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट, कविंदर गुप्ता का कटा टिकट

Tags :
america texas universitybjpCongressindian constitutionsLoksabha Election 2024PM Modipm narendea modirahul gandhirahul gandhi in america visitrahul gandhi in usRahul Gandhi US Visitrahul ghandi on pm modi in usRSSuniversity of texasus texas universitywomens emowermentआरएसएसकांग्रेसटेक्सास यूनिवर्सिटीडलासपीएम मोदीमहिला सशक्तिकरणराहुल गांधीराहुल गांधी अमेरिका दौराराहुल गांधी यूएस दौरालोकसभा चुनाव 2024संविधान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article