नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चुनाव नतीजों पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'हरियाणा में आए अप्रत्याशित नतीजे'

राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी हरियाणा में अप्रत्याशित परिणाम का विश्लेषण कर रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशन कॉन्फ्रेंस की जीत पर राहुल गांधी ने वहां के लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया।
01:47 PM Oct 09, 2024 IST | Shiwani Singh

हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी से मिली करारी हार के एक दिन बाद कांग्रेस नेता औरा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने बुधवार को कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पार्टी हरियाणा में अप्रत्याशित परिणाम का विश्लेषण कर रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत पर राहुल गांधी ने वहां के लोगों का दिल से शुक्रिया अदा किया।

राहुल गांधी ने शेयर की पोस्ट

राहुला गांधी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर किया। राहुल ने लिखा, ''जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।''

आगे लिखा, ''हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।''

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

बता दें कि हरियाणा चुनाव के नतीजों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर डॉटा अपडेट ना करने का आरोप लगाया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि क्या बीजेपी पुराने और भ्रामक रुझान साझा करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है? जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा था, "लोकसभा चुनावों की तरह हरियाणा चुनाव परिणाम के रूझान भी IEC की वेबसाइट पर धीमी गति से अपडेट हो रहे हैं।

इसे लेकर कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये लोकतंत्र की नहीं बल्कि तंत्र की जीत है। कांग्रेस पार्टी हरियाणा चुनाव को लेकर सामने आ रहे नतीजों को स्वीकार नहीं करती। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि राज्य के कई जिलों से गंभीर शिकायते आई हैं। खेड़ा ने कहा नतीजे चैंकाने वाले हैं। जमीनी स्तर पर हमने जो देखा, उसके बिल्कुल विपरीत परिणाम आए हैं। हम औपचारिक शियायत करेंगे।

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस ने जीतीं 48 सीटें

नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया, जबकि बीजेपी 29 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो केंद्र शासित प्रदेश में अब तक का उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में जीत के बाद बोले PM मोदी-'कांग्रेस का डिब्बा गोल है, जाति का जरह फैलाने वालों की पॉलिटिक्स नहीं चलेगी'

Tags :
haryana election resultsRahul Gandhi Breaks Silence on Election ResultsRahul Gandhi NewsRahul Gandhi on Election ResultsRahul Gandhi on Haryana Election ResultsRahul Gandhi on Jammu Kahmir Election ResultsRahul Gandhi reaction on Haryana Election Resultsराहुल गांधीराहुल गांधी जम्मू-कश्मीर चुनाव परिणामराहुल गांधी न्यूजराहुल गांधी हरियाणा चुनाव परिणामहरियाणा चुनाव रिजल्ट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article