नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

R Ashwin: अचानक राजकोट टेस्ट से बाहर हुए आर. अश्विन, बीसीसीआई ने बताई ये वजह

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्ति के बाद बुरी खबर सामने आई। भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ा झटका लगा हैं। भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने...
10:23 AM Feb 17, 2024 IST | surya soni

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल समाप्ति के बाद बुरी खबर सामने आई। भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ा झटका लगा हैं। भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर आर. अश्विन ने यह टेस्ट मैच बीच में छोड़ दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि अश्विन ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते इस टेस्ट को बीच में छोड़ने का फैसला किया हैं। इस टेस्ट मैच में अपने 500 विकेट पूरा करके इतिहास रचने वाले अश्विन के जाने भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं।

अचानक राजकोट टेस्ट से बाहर हुए आर. अश्विन:

तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन टीम इंडिया के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते थे। लेकिन अश्विन ने अब तीसरे टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अश्विन की माताजी की तबियत ख़राब है। जिसके चलते उन्हें अचानक टेस्ट छोड़कर घर जाना पड़ा है। इसकी जानकारी BCCI ने देते हुए बताया कि ''अश्विन फैमली एमरजेंसी के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।''

बीसीसीआई ने बताई ये वजह:

बता दें इसको लेकर बीसीसीआई ने जानकारी दी। बीसीसीआई की तरफ सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार ''अश्विन इस समय मुश्किल में, BCCI और टीम उनके साथ है। बोर्ड और टीम अश्विन को हर संभव मदद देती रहेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी। भारतीय टीम इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।''

अश्विन की मां की तबीयत खराब:

आर. अश्विन के बीच में टेस्ट छोड़कर जाने से टीम इंडिया को बड़ा झटका माना जा रहा है। BCCI के वाईस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इसके बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया है। राजीव शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा कि ''अश्विन की मां की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से वो अचानक तीसरा टेस्ट बीच में छोड़कर अपने घर लौट गए हैं।''

यह भी पढ़े: तीसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली पूरी सीरीज से हुए बाहर!

OTT INDIA खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

Tags :
Ashwin out of India vs England seriesAshwin out of Rajkot TestAshwin withdraws from India squadcricket hindi newscricket latest newsCricket newsR Ashwin family emergencyR Ashwin hindi newsR Ashwin Latest NewsR Ashwin withdraws from India squad

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article