नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM नरेंद्र मोदी ने रजनीकांत की पत्नी को फोन कर जाना सुपरस्टार का हालचाल

सुपरस्टार तलाइवा रजनीकांत तबीयत बिगड़ने की वजह से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरा देश उनके ज्लद ठीक होने की दुआ कर रहा है।
11:33 AM Oct 02, 2024 IST | Shiwani Singh

सुपरस्टार तलाइवा रजनीकांत तबीयत बिगड़ने की वजह से चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूरा देश उनके ज्लद ठीक होने की दुआ कर रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रजनिकांत की पत्नी लता से फोन पर बात कर एक्टर का हालचाल जाना।

 रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया

बता दें कि एक रजनीकांत का 1 अक्टूबर को रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर किया गया। इस दौरान पेट के निचले हिस्से में स्टेंट डाला गया है। फिलहाल रजनीकांत डॉक्टरों की निगरानी में हैं। वे कुछ दिन और अस्पताल में ही रहेंगे।

पीएम ने की जल्द ठीक होने की कामना

वहीं, तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी और रजनीकांत की फोटो शेयर की। फोटो शेयर कर अपनी पोस्ट में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने रजनीकांत की पत्नी लता से बात कर अभिनेता के स्वास्थ्य के बारे में जाना और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

तमिलनाडु सीएम और कमल हासन ने भी मांगी दुआ

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके करीबी दोस्त कमल हासन ने अपने-अपने एक्स पेज पर रजनीकांत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

अभिनेता विजय ने क्या कहा...

अभिनेता और तमिलागा वेत्ति काझागम के प्रमुख, विजय ने भी रजनीकांत के जल्द ठीक होने कामना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं अस्पताल में भर्ती सुपरस्टार श्री रजनीकांत के जल्द स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। मैं चाहता हूं कि वे जल्द ही ठीक होकर घर लौटें।"

दो दिन में घर लौट सकते हैं रजनीकांत

वहीं अपोलो अस्पतालों के मेडिकल बुलेटिन में बताया कि रजनीकांत का इलेक्टिव प्रोसिजर सफल रहा और वह स्थिर स्थिति में हैं। 1 अक्टूबर को जारी किए गए बयान में कहा गया कि अभिनेता दो दिन में घर लौट जाएंगे।

 

ये भी पढ़ेंः गोविंदा के पैर में लगी गोली, लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते समय हुआ मिस फायर, अस्पताल में भर्ती

Tags :
PM Narendra ModiPM Narendra Modi calls Rajinikanth's wifeRajinikanth admit Hospitalrajinikanth health updateRajinikanth newsrajinikanth pm modisuperstar rajinikanthपीएम मोदीरजनीकांत अस्पताल में भर्तीरजनीकांत पत्नीरजनीकांत सेहतरजनीकांत हेल्थ अपडेटसुपरस्टार रजनीकांत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article