नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

PM Modi Ukraine Visit: PM मोदी ने जेलेंस्की को गले लगाया, जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे । उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम मोदी और जेलेंस्की ने कीव में 'यूक्रेन...
04:23 PM Aug 23, 2024 IST | Shiwani Singh

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूक्रेन के दौरे पर हैं। पीएम मोदी स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे । उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम मोदी और जेलेंस्की ने कीव में 'यूक्रेन नेशनल म्यूजियम' में मुलाकात के दौरान गले मिले और हाथ मिलाया। यहां दोनों नेताओं ने रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच एकल और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होनी है, जिसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के तरीकों पर ध्यान बात की जाएगी।

पीएम मोदी ने शेयर की जेलेंस्की से मुलाकात की फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की फोटो शेयर की। पीएम मोदी ने लिखा, 'राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और मैं ने कीव में 'यूक्रेन नेशनल म्यूजियम' में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी होता है। मेरा दिल उन बच्चों के परिवारों के लिए दुखी है जिन्होंने अपने जीवन खो दिए और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें ताकत मिले।'

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: क्या संदीप घोष और 4 ट्रेनी डॉक्टर के पॉलीग्राफी टेस्ट से खुलेंगे रेप-मर्डर केस से जुड़े कई राज!

 

गांधी स्मृति स्थल पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीव के एवी फोमिन बॉटनिकल गार्डन में स्थित गांधी स्मृति पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए। बता दें कि कांस्य की बनी महात्मा गांधी की इस प्रतिमा को 2020 में उनके 151वीं जयंती पर स्थापित किया गया था।

वहीं इससे पहले पीएम मोदी  स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे । पीएम मोदी ने कीव पहुंचने के लिए लगभग 10 घंटे की ट्रेन यात्रा की। यहां पहुंचकर पीएम मोदी ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों से मुलाकात की। लोगों ने पीएम मोदी से हाथ मिलाया और उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे पर थे।

Tags :
kievPM Modipm modi ukraine visitpm narendra modi ukraine visitUKRAINEzelensky

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article