नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

यूक्रेन संघर्ष पर पुतिन से बोले पीएम मोदी-'भारत यूद्ध खत्म करने के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार'

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देते हुए कहा कि भारत की तरफ से युद्ध समाप्त करने के लिए हरसंभव सहयोग दी जाएगी।
06:17 PM Oct 22, 2024 IST | Shiwani Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं। कजान पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही। पीएम ने युद्ध समाप्त कराने के लिए भारत की ओर से हरसंभव सहयोग देने की इच्छा व्यक्त की।

मोदी ने फिर दोहराई युद्ध खत्म करने की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के विषय पर लगातार आपके संपर्क में रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हम मानते हैं कि समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए। हम शांति और स्थिरता की शीघ्र स्थापना का पूरा समर्थन करते हैं। हमारे सभी प्रयास मानवता को प्राथमिकता देते हैं। भारत आने वाले समय में हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले तीन महीनों में रूस की अपनी दो यात्राओं को याद करते हुए कहा कि ये हमारे घनिष्ठ समन्वय और गहरी मित्रता को दर्शाती हैं।

पुतिन के अलावा, प्रधानमंत्री के चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने और अन्य ब्रिक्स सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की संभावना है। यह शिखर सम्मेलन वैश्विक अशांति, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व संकट शामिल हैं की पृष्ठभूमि में हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः PM मोदी दो दिवसीय रूस यात्रा के लिए रवाना, BRICS समिट में लेंगे हिस्सा

Tags :
BRICS Summitpm modi on brics summitPM Modi on Ukraine Conflictpm modi russia visitPM Modi to Vladimir Putin on Ukraine ConflictUkraine warपीएम मोदीपीएम मोदी और पुतिनपीएम मोदी ब्रिक्स समिटपीएम मोदी यूक्रेन युद्ध यूक्रेन युद्धपीएम मोदी रूस दौराब्रिक्स सम्मेलन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article