नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Vibrant Gujarat Summit : वाइब्रेंट गुजरात समिट में विपक्ष पर जमकर गरजे पीएम मोदी, बोले- तत्कालीन सरकार नहीं करती थी सहयोग

Vibrant Gujarat Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उनका जोरों से...
02:01 PM Sep 27, 2023 IST | Ekantar Gupta
PM Modi Speaks Vibrant Gujarat Summit in Ahemdabad Science City

Vibrant Gujarat Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी के वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल उनका जोरों से स्वागत किया। पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (Vibrant Gujarat Summit) के 20 साल के सफर को याद करते हुए तत्कालीन केंद्र सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया वाइब्रेंट गुजरात की सफलता देख रही है, लेकिन वाइब्रेंट गुजरात का आयोजन ऐसे माहौल में किया गया था, जब तत्कालीन केंद्र सरकार गुजरात के विकास को लेकर बेरुखी दिखाती थी।

केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम में भाग लेने से मना करते थे- पीएम

पीएम मोदी ने कार्यक्रम (Vibrant Gujarat Summit) को संबोधित करते हुए कहा, तत्कालीन सरकार के केंद्रीय मंत्रियों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने से मना कर दिया और विदेशी निवेशकों को गुजरात में निवेश नहीं करने की धमकी दी। उन्होंने कहा, “...लेकिन फिर भी, निवेशक आए और उनके लिए कोई प्रोत्साहन नहीं दिया गया था। निवेशक केवल सुशासन, निष्पक्ष शासन, विकास के समान वितरण और पारदर्शी सरकार के कारण आए।”

'गुजरात को राजनीति के चश्मे से देखती थी सरकारें'

पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती केंद्र सरकार पर गुजरात की प्रगति को राजनीति के चश्मे से देखने का आरोप लगाया। पीएम ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री मुझसे कहते थे कि वह निश्चित रूप से कार्यक्रम में आएंगे। पता नहीं पीछे से डंडा चलता था, बाद में वो मन कर देते थे। उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया, वे बाधाएं पैदा करते थे।

20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि 20 साल पहले हमने एक छोटा सा बीज बोया था। आज वो एक विशाल और वृहद वाइब्रेंट वटवृक्ष बन गया है। हम गुजरात के पुनर्निर्माण ही नहीं, बल्कि उससे आगे की सोच रहे थे। वाइब्रेंट गुजरात को हमने इसका प्रमुख जरिया बनाया। ये गुजरात का आत्मविश्वास बढ़ाने और दुनिया के साथ आंख से आंख मिलाकर बात करने का माध्यम बन गया।

उन्होंने आगे कहा, "ये भारत में मौजूद अलग अलग सेक्टर्स की असीमित संभावनाओं को दिखाने का जरिया बना। ये भारत के टैलेंट को देश के अंदर इस्तेमाल करने का माध्यम बना। ये भारत की दिव्यता, भव्यता और सांस्कृतिक विरासत को विश्व को दिखाने का एक माध्यम बन गया।"

यह भी पढ़ें - Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर पर भूकंप का भी नहीं होगा कोई असर, इस टेक्नोलॉजी से 24 घंटे पहले मिल जाएगा अलर्ट…

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

 

Tags :
Ahemdabad NewsAhemdabad Science CityEkantar GuptaGujarat FirstGujarat Modelgujarat newsInvestors in GujaratOTT IndiaPM ModiPM Modi in GujaratScience CityVibrant Gujarat Global SummitVibrant Gujarat Summit

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article