• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का आज जन्मदिन, शाह, योगी और नीतिश कुमार समेत कई लोगों ने दी शुभकामनाएं

PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 वर्ष के हो गए। आज वह अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और...
featured-img

PM Modi 74th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 वर्ष के हो गए। आज वह अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री और उनके खास दोस्त अमित शाह, यूपी के सीएम योग आदित्यानाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे कई राजनेताओं समेत आम और खास लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

अमित शाह ने किया बर्थडे विश

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार कई पोस्ट करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा,''अपने अथक परिश्रम, साधना व दूरदर्शिता से देशवासियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले और भारत का गौरव बढ़ाकर विश्व में नई प्रतिष्ठा दिलाने वाले जनप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।''

योगी ने दी बधाई

योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए X पर उनकी फोटो शेयर की। योगी ने लिखा, ''140 करोड़ देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्न दृष्टा, हम सभी के मार्गदर्शक, यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी को
जन्मदिन की हृदयतल से बधाई।

Nation First की पावन भावना से ओतप्रोत, अंत्योदय के प्रण और 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य की सिद्धि को समर्पित आपके जीवन का हर क्षण हमारे लिए प्रेरणा है। आपके अभिभावकत्व में वंचित को वरीयता प्राप्त हुई है। देश आज दुनिया का ग्रोथ इंजन बनने की दिशा में गतिशील है। हमारा लोकतंत्र दिनानुदिन मजबूत हो रहा है।आप सच्चे अर्थों में भारत के 'अमृतकाल के सारथी' हैं।

25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य तथा सुदीर्घ जीवन की प्राप्ति हो और हम सभी को सदैव आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।''

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, क्या हैं खास बातें? Jammu Kashmir Assembly Election

नीतीश कुमार ने दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए लिखा, ''आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है।

रेंत और 2500 दीयों से बनाई पीएम की आकृति

मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने खास सैंड स्कल्पचर बनाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पटनायक ने नई दिल्ली में रेंत और 2500 दीयों से पीएम मोदी की आकृति बनाकर पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की। बता दें कि अपनी जटिल और प्रतीकात्मक रेत कला के लिए जाने जाते हैं।

पीएम मोदी के बारे में...

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक साधारण शहर मेहसाणा में हुआ था। उन्होंने 2001 से 2014 तक लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दी। मोदी के कार्यकाल को महत्वपूर्ण आर्थिक विकास और शासन सुधारों द्वारा चिह्नित किया गया। उनके राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की असल पहचान तब मिली जब ह वह 2014 में भारत के प्रधानमंत्री बने और वर्तमान में वह अपने तीसरे कार्यकाल में सेवा कर रहे हैं।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज