नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान टीम ने भारत में खेलने से पहले जताई सुरक्षा की चिंता, बोले- हमारी हिफाजत कौन करेगा..

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बोर्ड (PCB) और पाकिस्तानी सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से लिखित में अपनी सुरक्षा की मांग की है। ये मांग पाकिस्तान ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले रखी है। पाकिस्तान टीम...
11:11 AM Aug 04, 2023 IST | Ekantar Gupta
PCB concern about security in India and ask to ICC

पाकिस्तान क्रिकेट टीम बोर्ड (PCB) और पाकिस्तानी सरकार ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से लिखित में अपनी सुरक्षा की मांग की है। ये मांग पाकिस्तान ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप से पहले रखी है। पाकिस्तान टीम 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। नॉकआउट से पहले पाकिस्तान टीम भारत में कुल 9 वनडे मैच खेलेगी।

पाकिस्तान के पीएम ने बनाई कमेटी
पाकिस्तान सरकार बाबर आजम के साथ वर्ल्ड कप में एक सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजने की भी तैयारी में है। प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी का रिव्यू करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी का गठन हाई लेवल सिक्योरिटी टीम भेजने के लिए किया गया है। यह डेलिगेशन पाकिस्तान टीम के साथ सभी वेन्यू पर जाएगा और सिक्योरिटी और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगा।

भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में बदलाव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख बदल दी गई है। यह मैच अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तारीख में बदलाव के लिए राजी हो गया है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच की तारीख भी बदली गई है। यह मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था। अब यह मुकाबला 10 अक्टूबर को होगा। इस बदलाव के चलते पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले 3 दिन का गैप मिल जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून के आखिर में इसका शेड्यूल जारी किया था। दूसरी टीमों के कुछ मैच का समय भी बदला जा सकता है। ICC जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा।

वर्ल्ड कप के 2 वेन्यू बदलवाने की पाकिस्तान की मांग खारिज
पाकिस्तान 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपने दो लीग मैच की जगह बदलवाना चाहता था, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC और BCCI ने उसकी ये मांग खारिज कर दी है। मांग खारिज करने का आधार यह है कि पाकिस्तान ने यह नहीं बताया था कि वह वेन्यू क्यों बदलवाना चाहता है।

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें।

Tags :
BCCIICCODI World CupPakistani governmentpcbWorld Cup 2023

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article